स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ वनराज और काव्या पूरी कोशिश कर रहे हैं कि अनुपमा को उसके परिवार से अलग कर सके. तो वहीं अनुपमा हर तरह से कोशिश कर रही है कि अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार को संभाल सके. इसी बीच शो में अनुपमा के मेकओवर से लेकर कहानी में नया ट्विस्ट फैंस को एंटरटेन करने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

पाखी को अपने करीब लाई काव्या

घर और परिवार दोनों को मैनेज करने की कोशिश कर रही अनुपमा परेशानियों का सामना करती नजर आ रही है. वहीं काव्या, वनराज के साथ मिलकर उसे उसके परिवार और बच्चों से दूर करने की चालें चल रही है, जिसके चलते बीते दिन काव्या वनराज की बेटी पाखी का विश्वास जीतती नजर आई. वहीं अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी का काव्या पर भरोसा इतना बढ़ जाएगा कि वह काव्या और वनराज के साथ रहने का फैसला करती नजर आएगी, जिससे अनुपमा का दिल टूट जाएगा. लेकिन वह पाखी को रोक नहीं पाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa Updates (@anupamaastarplus)

ये भी पढ़ें- परिवार के खिलाफ जाकर की थी दिव्या भटनागर ने शादी, मौत के बाद पति के खुले कई राज

काव्या की चाल होगी कामयाब

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या का पाखी के लिए बर्थडे सरप्राइज का प्लान कामयाब हो जाएगा, जिसके चलते पाखी, अनुपमा और अपने परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट नही कर पाएगी. वहीं घरवाले इस बात के लिए वनराज को जिम्मेदार मानते नजर आएंगे, जिसके कारण घर में नया ड्रामा देखने को मिलेगा.

अनुपमा का टूटेगा दिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by STAR_PLUS (@_starplus__)

पाखी, पिता वनराज के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद जब घर लौटेगी तो वह वनराज के दिए महंगे गिफ्ट के बारे में अनुपमा को बताती नजर आएगी, जिसके कारण अनुपमा दुखी नजर आएगी. वहीं काव्या अपनी जीत का जश्न मनाने और अनुपमा को परेशान करने के लिए फोन करके कहेगी वह एक-एक करके उसके पूरे परिवार को अपनी तरफ कर लेगी. हालांकि अनुपमा, काव्या को नीचा दिखाकर उसे करारा जवाब देती नजर आएगी.

ये भी पढें- सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को अंकिता लोखंडे ने मारा ताना, कही ये बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...