कोरोना की वजह से आने वाले वक्त में सोशल डिस्टैंसिंग का चलन बना रहेगा. यही वजह है कि वर्क फ्रौम होम और घर से चलने वाले व्यवसायों में तेजी से इजाफा हो रहा है. इस में कोई शक नहीं कि घर से सामान बनाना और उसे बेच कर पैसे कमाना एक बेहतर तरीका है. घर बैठे आप अपने किसी शौक, कला या जनून को भी बिजनैस में बदल सकते हैं. सिलाईकढ़ाईबुनाई इसी तरह की कलाएं हैं, जो इस समय घर बैठे कमाई का अच्छा जरीया बन सकती हैं.
हाथ में कला है तो
इस समय यों भी लोगों के व्यवसाय छूट रहे हैं. ऐसे में बुनाई, सिलाई और कढ़ाई कुछ ऐसे व्यवसाय हैं, जिन्हें आप अब भी शुरू कर सकती हैं. इन के लिए बहुत ज्यादा पूंजी भी नहीं चाहिए. यदि आप के पास कला है तो थोड़ी पूंजी लगा कर भी आप बहुत आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर इसे आगे बढ़ा सकती हैं. आप छोटे से गांव में हों या बड़े शहर में आप के हाथ में कला है तो इन व्यवसायों को बढ़ने और फूलनेफलने से कोई नहीं रोक सकता.
ये भी पढे़ं- मिरर से यों सजाएं घर
आप घर में बैठीबैठी बच्चों और बड़ों के कपड़े सिल सकती हैं. तरहतरह की डिजाइन वाले खूबसूरत स्वैटर बना सकती हैं. वैसे भी कोरोना काल में बाहर से जितनी कम चीजें खरीदी जाएं उतना अच्छा है. आप घर में बुने स्वैटर बच्चों को पहनाएंगी तो कम से कम यह तो संतोष रहेगा कि उन्हें सही चीज पहना रही हैं. हाथ से बने होने की वजह से इन में अलग ही आकर्षण होगा.
अगर आप के हाथ सिलाई मशीन पर सधे हुए हैं और आप में फैशन की भी सम झ है तो आप एक फैशन डिजाइनर बन कर भी कमाई कर सकती हैं. बच्चों के कपड़ों की हमेशा काफी मांग रहती है. आप आसानी से घर पर बच्चों की खूबसूरत ड्रैसेज बना सकती हैं. आजकल इस तरह के काम सोशल मीडिया के जरीए तेजी से आगे बढ़ सकते हैं. पोस्ट कोरोना काल में इस तरह घर से ही आप अपना अच्छाखासा बिजनैस चला सकती हैं.
व्यायाम भी है
इसी तरह विभिन्न कपड़ों जैसे टेबलक्लौथ, बैडशीट, ड्रैसेज आदि पर कढ़ाई कर आप उन्हें खूबसूरत लुक दे सकती हैं. आप घर पर अपना स्वयं का कढ़ाई व्यवसाय शुरू कर सकती हैं.
बुनाईकढ़ाई की कला आप को कई तरह की शारीरिक व मानसिक परेशानियों से भी बचाती है. बुनाईकढ़ाई जैसे काम दिमाग को रिलैक्स करने में मदद करते हैं. इस से हाथों व आंखों का व्यायाम भी हो जाता है. बुनाईकढ़ाई करने से उंगलियां व हाथ क्रियाशील रहते हैं और गठिया जैसी बीमारियां भी नहीं होती हैं. बुनाईसिलाई आदि करने से दिमाग भी तेज होता है, क्योंकि ऐसा करते वक्त दोनों हाथों के साथसाथ दिमाग के दोनों हिस्से एकसाथ काम करते हैं, जिस से एकाग्रता बढ़ती है.
मुख्य बात यह है कि कला कोई भी हो वह आप को रिलैक्स रखती है. कोरोना काल काफी मुश्किलों भरा है और इस समय बुनाईसिलाई या कढ़ाई जैसे काम धनार्जन के साथसाथ आप के तनाव को घटाने में भी मददगार हो सकते हैं.
बुनाई का हैल्थ कनैक्शन
हाल ही में एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि बुनाई से तनाव का स्तर और हृदय की गति में कमी आती है. यह सर्वे 2379 मरीजों पर किया गया था. तनाव कम करने के लिए 20 आम हौबीज को इस में शामिल किया गया था. इस में पैदल यात्रा और खाना पकाना भी शामिल किया गया था. टीम ने सर्वे में भाग लेने वाले लोगों को फिटनैस बैंड पहनने के लिए कहा ताकि सब से कम हृदय गति वाली हौबी को मापा जा सके.
ये भी पढे़ं- रंगों से सजाएं सर्दियों में अपना आशियाना
पाया गया कि बुनाई में शामिल लोगों की हृदय गति अन्य हौबी वाले लोगों की तुलना में 19 फीसदी कम थी. हालांकि यह लोगों की व्यक्तिगत पसंद और दृष्टिकोण पर निर्भर करता है. कुछ लोगों को पेंटिंग या ड्राइंग करने से आराम मिलता है.