प्रिया ने हिंदी में एम ए के साथ कंप्यूटर कोर्स भी किया हुआ था. शादी से पहले वह पास के एक एक्सपोर्ट कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करती थी. बाद में जब उस की शादी हुई तो काम छूट गया. दोनों बेबी के बाद वह 7- 8 साल बच्चों में बिजी रही. इस बीच उस ने जौब करने की बात सोची भी नहीं थी. पर इधर कुछ दिनों से वह बच्चों के स्कूल जाने के बाद पूरे दिन घर में रहरह कर बोर होने लगी थी. उस ने घर में चर्चा की कि वह दोबारा जौब जौइन करना चाहती है. उस ने एकदो जगह इंटरव्यू भी दिए मगर 10 -15 हजार से ज्यादा सैलरी की बात नहीं हो पाई.

सास ने जब इतनी कम सैलरी की बात सुनी तो साफ इंकार करते हुए कहा," तेरे 10 -15 हजार से हमारा कुछ नहीं होने वाला. घर में बहुत काम होते हैं उन्हें करो."

एक दो साल ऐसे ही बीत गए. इस बीच उस के पति का एक्सीडेंट हो गया और वह बेड पर आ गया. दोतीन महीने में ही घर की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी. ऐसे में प्रिया ने हिम्मत दिखाई और फिर से 2 -3 जगह जौब इंटरव्यू देने चली गई. इस बार भी उसे 20- 22 हजार से ज्यादा ऑफर नहीं हुए मगर इस बार इतने रुपए भी उसे और घरवालों को काफी ज्यादा लग रहे थे. वैसे भी डूबते को तिनके का सहारा ही काफी होता है. सास ने भी प्रिया को यह जौब कर लेने की अनुमति देने में वक्त नहीं लगाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...