स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में इन दिनों वनराज, अनुपमा के लिए अपने दिल की बात करता हुआ नजर आता है, जिसके लिए अनुपमा से बात करने का वो कोई ना कोई नया बहाना ढूंढता रहता है. वहीं वनराज का बदला बिहेवियर देखकर काव्या गुस्से होती नजर आ रही है. इसी बीच अनुपमा की कहानी और नए धमाके होने वाले हैं आइए आपको बताते हैं क्या होगा…
वनराज देखता है सपना
बीते एपिसोड में आपने देखा कि परिवार के जाने के बाद वनराज, अनुपमा को रोक लेता है और दूसरा मौका मांगता है. वो कहता है कि उसे वो माफ कर दें औऱ उसे एक्सेप्ट कर ले. वनराज कहता है मुझे फिर से तुमसे प्यार हो गया है औऱ मैं चाहता हूं कि तुम इस हमारे रिश्ते को एक मौका दो. वहीं वनराज की बात सुनकर अनुपमा रोने लगती है और कहती है कि मैं पहले आपकी शक्ल भी नहीं देखना चाहती थी, लेकिन जब उस दिन आपको गाड़ी के पास देखा तो मुझे समझ आया कि 25 सालों का रिश्ता इतनी जल्दी खत्म नहीं हो सकता. अनुपमा कहती है कि आप मेरे विश्वास को तोड़ तो नहीं देंगे ना. इसके जवाब में वनराज कहता है कि वो उसका यकीन फिर से नहीं तोड़ने वाला. हालांकि ये पूरा सीन वनराज का एक सपना होता है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वनराज को माफ करेगी ‘अनुपमा’! क्या करेगी काव्या?
View this post on Instagram
काव्या का टूटेगा दिल
View this post on Instagram
एक्सीडेंट के बाद से वनराज के बदले व्यवहार को देखकर जहां काव्या का दिल टूट गया. इसी बीच आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल की मां अनुपमा के नीचा दिखाने के लिए वौशिंग मशीन खरीदने की बात कहती है. लेकिन इसी बीच वनराज कहता है कि आप हमारी संबंधी है इसीलिए मैं तब से चुप था और अपनी वाइफ अनुपमा की बेइज्जती सुन रहा था. वहीं ये भी कहता है कि अगर उसकी वाइफ को किसी चीज की जरुरत होगी तो वह खुद चीज लाकर देगा. वहीं इस बात को काव्या सुन लेगी, जिससे उसका दिल टूट जाएगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वनराज करेगा प्यार का इजहार, तो अनुपमा लेगी तलाक फैसला!