बीते दिनों दोबारा पापा बनने की खबर पर मोहर लगाने के बाद जहां कपिल शर्मा सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. तो वहीं उनके द कपिल शर्मा शो के बंद होने से फैंस काफी दुखी हैं. इसी बीच कपिल शर्मा ने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर कर दी है, जिसके बाद सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

दोबारा पिता बनने की जाहिर की खुशी

‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा (Kapil sharma)  ने सोशलमीडिया के जरिए सोमवार को यानी 1 फरवरी को दूसरी बार पिता बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर की है. दरअसल, कपिल शर्मा की वाइफ गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने एक बेटे को जन्म दिया है.

ये भी पढ़ें- चलना सीख रही हैं कपिल शर्मा की बेटी, फैंस के साथ शेयर किया वीडियो

फैंस के साथ शेयर की बात

कपिल ने अपने फैंस को ट्वीट के जरिए बताते हुए लिखा, ‘नमस्कार, आज सुबह हमें आशीर्वाद के रूप में एक बेटे की प्राप्ति हुई है. भगवान के आशीर्वाद से बेटा और मां दोनों स्वस्थ हैं. आप सबके प्यार के लिए धन्यवाद. आशीर्वाद और प्रार्थनाएं. आप सभी को ढेर सारा प्यार. कपिल और गिन्नी.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

बीते दिनों प्रैग्नेंसी की खबर पर लगाई थी मोहर

कपिल शर्मा ने बीते दिनों वाइफ गिन्नी की प्रेग्नेंसी की खबर पर मोहर लगाई थी और कहा थी कि वह अब अपनी फैमिली और होने वाले बच्चे के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. हालांकि इससे पहले ही बेटी अनायरा के पहले बर्थडे के समय से खबरें छाई हुई थीं कि कपिल दोबारा पिता बनने वाले हैं. क्योंकि फोटोज में साफ तौर पर उनकी वाइफ गिन्नी का बेबी बंप नजर आ रहा था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

बता दें,  कपिल और गिन्नी की शादी साल 2018 में हुई थी, जिसके बाद उनकी बेटी अनायरा का जन्म 10 दिसंबर 2019 को हुआ था, जिसकी जानकारी भी कपिल ने सोशलमीडिया के जरिए दी थी. वहीं अब बेटे की खबर से हर कोई उनकी फैमिली पूरी होने की बधाईयां दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: वीकेंड का वार पर इमोशनल हुए अभिनव शुक्ला, कही शो छोड़ने की बात, जानें क्यों

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...