टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अक्सर अपने हौट फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. नागिन एक्ट्रेस का फैशन फैंस को इतना पसंद आता है कि उन्हें ट्राय करने का एक मौका नही छोड़ते. इसी बीच सुरभि चंदना ने वेलेंटाइन डे से पहले कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद हौट और खूबसूरत पोज देते नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वेलेंटाइन वीक पर सुरभि के कुछ खूबसूरत लुक, जिन्हे आप ट्राय कर सकती हैं.
1. रेड ड्रैस में छाया सुरभि का लुक
सोशलमीडिया पर शेयर की गई फोटोज में एक्ट्रेस सुरभि चंदना रेड कलर की हाई स्लिट गाउन नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं ब्लैक कलर की ज्वैलरी कैरी करके सुरभि बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं फैन्स को उनका बोल्ड अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Wild & Sexy लुक में एरिका फर्नांडिस ने कराया फोटोशूट, देखें फोटोज
2. ब्लैक ड्रैस करें ट्राय
View this post on Instagram
अगर आप वेलेंटाइन वीक या फिर किसी पार्टी में ड्रैस की तलाश कर रही हैं तो सुरभि चंदना की ये ब्लैक रफ्फल ड्रैस ट्राय करना ना भूलें. इस ड्रैस के साथ ज्वैलरी के लिए स्टड इयरिंग्स पहनें तो बेहद अच्छा होगा.
3. पिंक साड़ी कर सकती हैं ट्राय
View this post on Instagram
अगर आप वेलेंटाइन वीक में साड़ी पहनना चाहती हैं तो सुरभि चंदना की ये पिंक कलर की जौर्जट की साड़ी आपके लिए अच्छा औप्शन है. ये आपके लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी.
4. जींस और टौप का कौम्बिनेशन करें ट्रायॉ
View this post on Instagram
जींस का औप्शन हर कोई चुनता है. लेकिन जब उसके साथ अच्छे टौप की करें तो काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. इसीलिए सुरभि का ये रेड कलर का टौप किसी भी डैनिम के साथ अच्छा औप्शन है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 में कपड़ों के बाद छाया Neha Kakkar के हेयरस्टाइल का जलवा, देखें फोटोज
5. फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस है परफेक्ट
View this post on Instagram
अगर आप ड्रैस का चुनाव करने वाली हैं तो सुरभि की ये फ्लावर प्रिंटेड ड्रैस आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.