आज उन से पहली मुलाकात है. लेकिन तैयार कैसे हों, क्योंकि मेकअप ऐक्सपर्ट तो छुट्टी पर है. ऐसे में बैस्ट औप्शन यही होता है कि आप खुद ही ऐक्सपर्ट बन कर अपना मेकअप कर लें. लेकिन मेकअप ऐसा हो कि देखने वालों को लगे कि किसी ऐक्सपर्ट द्वारा हुआ है. ऐसा कैसे हो सकता है. इस के लिए जानें फेब मीटिंग के दौरान मेकअप आर्टिस्ट ऐंड हेयर डिजाइनर अरुणा ढाका के बताए कुछ टिप्स:

ग्रीन आईज ऐंड पीच लिप्स लुक

विंटर सीजन में स्किन काफी ड्राई हो जाती है. इस के लिए स्किन मौइश्चराइजर जरूर लगाएं. स्किन को ग्लौसी और शाइन लुक देने के लिए फिक्शन स्प्रे यूज करें. यह स्प्रे बेस शाइनिंग देने के लिए है. चेहरे पर स्ट्रोक क्रीम से प्राइमर अप्लाई करें. यह प्राइमर बहुत कम लगाया जाता है. अब सुपर बैलेंस्ड फाउंडेशन अप्लाई करें. फिर स्पौंज से ऐलवेस्टर कलर को कान, गरदन और लाइन एरिया पर अप्लाई करें और अच्छे से ब्लैंड करें. अब ट्रांसल्यूसैंट पाउडर राउंड में लगाएं और मर्ज करें.

इस बात का ध्यान रखें कि फाउंडेशन कभी भी आंखों पर न लगाएं. अगर डार्क सर्कल हैं तो मैक की एनसी-45 और एनसी-30 लगाएं. इस से डार्क सर्कल्स का पता नहीं चलता. फिर पहले लाइट और फिर डार्क औरेंज टोन का कंसीलर लगाएं. अब अच्छे से सैट करें. अगर स्किन ड्राई और झुर्रियों वाली है तो क्रीम बेस्ड कंसीलर लगाएं. डार्क स्किन पर औरेंज और पीच कलर का इस्तेमाल करें और अगर फेयर स्किन हो तो यलो टोन कलर यूज करें.

आई मेकअप लगाने से पहले आई बेस लगाएं और इसे फिंगर से डैब करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...