वैलेंटाइन डे पिछले कुछ वर्षों से लगातार मनाया जाता है, खासकर युवा पीढ़ी इसका पूरे साल बेसब्री से इंतज़ार करती है. इसे वे प्रेम दिवस भी मानते है और इस दिन वे प्रेम का इजहार अपने पार्टनर से करते है. फ़रवरी महीने की 7 तारीख से 14 तारीख को वैलेंटाइन वीक और 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. ये सही है कि कुछ लोग इसे पश्चिमी सभ्यता से आया हुआ मानते है और इसके विरोध में वे युवाओं पर डंडे बरसाने से भी नहीं कतराते, लेकिन ग्लोब्लाइजेशन के दौर में इसे मनाना गलत बात नहीं, पर इस दिन को मनाने के साथ-साथ प्यार पर विश्वास और कमिटमेंट रखना बहुत जरुरी है, ताकि रिश्ता न टूटे और प्यार हमेशा बना रहे. इस दिन के बारें में सेलेब्रिटी की कुछ खट्टी-मीठी बातें, जिसे उन्होंने खास गृहशोभा के लिए शेयर किया, आइये जाने.

मोहित डागा

mohit daga

भास्कर भारती फेम अभिनेता मोहित डागा कहते है कि वैलेंटाइन डे हमारी संस्कृति में कभी नहीं थी, लेकिन इस दिन की वजह से ग्रीटिंग्स कार्ड्स और फ्लावर्स की बिक्री बढ़ जाती है, जिससे कुछ लोगों को रोजगार मिल जाता है. मेरे हिसाब से केवल एक दिन ही इसे सेलिब्रेट करना जरुरी नहीं, अगर आप किसी से प्रेम करते है, तो अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए केवल एक दिन नहीं, बल्कि कभी भी और कही भी इसे किया जा सकता है.

कविता वर्मा 

kavita

अभिनेत्री कविता वर्मा कहती है कि ये अच्छी बात है कि वैलेंटाइन डे की वजह से एक दिन आपको अपनी भावनाओं को जाहिर करने का मौका मिल जाता है, लेकिन किसी भी रिश्ते को केवल एक दिन नहीं, हर दिन नर्चर करने की आवश्यकता होती है. हमारी आशाएं पार्टनर से बहुत अधिक बढ़ने और उसके न मिलने पर बोन्डिंग में बाधा उत्पन्न होती है. वैलेंटाइन डे केवल एक दिन के लिये ही होता है, जब हम साथ रहना चाहते है. इस साल मेरी वैलेंटाइन पेरेंट्स और बहन सोनिया को जाता है, क्योंकि वे सितारों के बीच भले ही हो, पर मैं दिल से उन्हें खुश रहने की दुआएं देना चाहती हूं.

सिद्धार्थ  सिपानी 

sidharth sipani

अभिनेता सिद्धार्थ कहते है कि वैलेंटाइन डे आजकल सभी मनाने लगे है. पूरा विश्व अगर इसे मना रहा है, तो आप भी इसे मनाएं, ये जरुरी नहीं. प्यार को जाहिर करने का केवल यही एक दिन नहीं होता. प्यार एक खूबसूरत एहसास है, जिसे आप किसी भी दिन अपने पार्टनर के साथ लजीज भोजन, सॉफ्ट म्यूजिक और बातचीत के साथ गुजार सकते है. वैलेंटाइन डे को अधिक रोमांटिक रूप दे दिया गया है, लेकिन इससे असली प्यार का अनुभव नहीं किया जा सकता.

अनुष्का रमेश

anushka ramesh

अभिनेत्री अनुष्का रमेश कहती है कि वैलेंटाइन डे प्यार के लिए मनाया जाने वाला एक खास दिन है, जिसमें कपल्स, दोस्त, या परिवार के कोई भी हो सकते है, जिन्हें आप प्यार करते है. मुझे वैलेंटाइन डे को सभी प्यारे लोगों के साथ मनाना पसंद है. इस बार मैं इसे मना नहीं सकती, क्योंकि मैं शूटिंग में व्यस्त हूं. इस दिन को मनाने के बावजूद आजकल डिवोर्स रेट बढ़ा है, क्योंकि सभी यूथ आज आत्मनिर्भर हो चुके है, इसलिए कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहते. हर व्यक्ति अच्छी जिंदगी  की कोशिश बिताने की में लगा हुआ है, कम में किसी को भी संतुष्टि नहीं होती. पति-पत्नी में अगर अनबन हो रही है, तो उस रिश्ते को शांतिपूर्ण तरीके से छोड़कर अलग रहना ही सबसे बेहतर विकल्प है.

सृष्टि जैन 

shrishti jain

धारावाहिक मेरी दुर्गा से चर्चित हुई अभिनेत्री सृष्टि जैन का कहना है कि वैलेंटाइन डे मेरे लिए केवल एक दिन ही नहीं, बल्कि किसी भी दिन इसका इजहार किया जा सकता है. रिलेशनशिप और विवाह को टिकाये रखने के लिए हर दिन दोनों व्यक्ति को प्रयत्न करना पड़ता है, जो दोनों की मंजूरी से ही संभव होता है. शादियों के टूट जाने की वजह है, व्यक्ति कामकाज में इतने व्यस्त हो जाते है कि वे रिश्ते को टिकाये रखने के लिए कोशिश नहीं करते, जैसी उन्होंने शुरू में की थी. इससे उनके रिश्ते की डोर कमजोर होकर टूट जाती है. प्यार को सेलिब्रेट करने का यह दिन अच्छा है, लेकिन अगर आप किसी से प्यार करते है, तो हर दिन वैलेंटाइन डे होता है. इस बार मैं अपने परिवार के साथ इसे मनाना चाहती हूं, क्योंकि वे मेरे जीवन के सबसे प्यारे है.

अभिनन्दन जिंदल 

abhinandan

अभिनेता अभिनन्दन जिन्दल का मानना है कि केवल वैलेंटाइन डे को मनाने के लिए दो लोग आपस में रिलेशनशिप में है, तो कोई भी इससे खुश नहीं रह सकता. आज लाइफ बहुत प्रैक्टिकल हो चुका है, जिसकी वजह से भावनाएं भी ख़त्म हो चुकी है, ऐसे में यही एक दिन है, जब कपल थोडा समय निकाल कर इसे सेलिब्रेट कर सकते है. वैलेंटाइन डे मना लेने के बावजूद कई असफल शादियां दिखाई पड़ रही है, क्योंकि कपल्स ने अपनी भावनाओं को एक दूसरे से शेयर करना बंद कर दिया है, जो इस रिश्ते में बहुत जरुरी होता है. मैं किसी रिलेशनशिप में अब नहीं हूं, लेकिन पहले जब मैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में था, तो इस दिन मैं उसे हमेशा सरप्राइज दिया करता था.

मीरा देओस्थले

meera

अभिनेत्री मीरा हंसती हुई कहती है कि मैंने वैलेंटाइन डे कभी नहीं मनाया है. न तो मुझे कोई गिफ्ट मिला और न ही मैंने अपने बॉयफ्रेंड को कुछ दिया. मैं प्यार को एक दिन मनाने में विश्वास नहीं करती. किसी भी रिलेशनशिप में दोनों की एफर्ट रोज होनी चाहिए. आप जितना अपने पार्टनर को प्यार करते है, उसे भी उतना ही आपको प्यार करना जरुरी है. मैं जिसे डेट करती हूं, उसकी सोच मेरे जैसे ही है, जिससे हम दोनों को साथ समय बिताना अच्छा लगता है. ऐसे कई कपल मैंने देखे है, जो बाहर से खुश दिखते है, पर अंदर से वे एक दूसरे से नाखुश होते है. ऐसा क्यों होता है, ये बताना संभव नहीं, पर मेरे हिसाब से उनके बीच कोम्युनिकेशन का एक बड़ा गैप होता है, जबकि दोनों के बीच एक जैसी वेव लेंथ होना जरुरी है.

वीरेन्द्र कुमेरिया 

vijendra

धारावाहिक उडान फेम अभिनेता वीरेन्द्र कुमेरिया, वैलेंटाइन डे के बारें में कहते है कि ये एक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है, जिससे यूथ अधिक मात्रा में कार्ड्स, फ्लावर्स, गिफ्ट्स आदि अपने पार्टनर के लिए ख़रीदे. रियल जिंदगी में अगर लव ट्रू है, तो हर दिन, हर क्षण मनाया जा सकता है. समस्या ये है कि आज के कपल वैलेंटाइन डे के दिन अपने प्यार को सोशल मीडिया पर अधिक दिखाना पसंद करते है, जबकि उन्हें अपने रिलेशनशिप के बारें में अच्छे और ख़राब बातों की चर्चा करने की आवश्यकता है, ताकि वे रिश्ते को मजबूती दे सकें. मेरे लिए वैलेंटाइन डे कोई माइने नहीं रखती, क्योंकि मैं अपने प्यार को एक दिन सेलिब्रेट नहीं करना चाहता.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...