बिग बॉस 13 में फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में हिमांशी खुराना ने एक हार्ट शेप डायमंड रिंग की फोटो सोशलमीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद फैंस दोनों की सगाई होने की बात करने लगे थे. हालांकि एक इंटरव्यू में हिमांशी ने साफ किया है कि उन्हें रिंग्स का शौक है, जिसका सगाई की खबरों से कोई लेना देना नही है. वहीं हिमांशी खुराना ने अपने एथनिक लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस उनकी शादी का इंतजार करने में लग गए हैं. इसीलिए आज हम आपको हिमांशी खुराना के लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन की झलक दिखाएंगे.

1. शिमरी लहंगे में छाईं हिमांशी

बौलीवुड एक्ट्रेसेस को शिमरी साड़ी का बेहद शौक रहता है. वहीं हिमांशी भी इस पैटर्न की काफी शौकीन है. हाल ही में एक फोटोशूट में हिमांशी शिमरी लहंगे में नजर आई, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं.

ये भी पढ़ें- Hot अंदाज के बाद ट्रैडिशनल लुक में छाया हिना खान का जलवा, देखें फोटोज

2. फ्लावर प्रिंट लहंगा है परफेक्ट

फ्लावर प्रिंट ड्रेस हो या साड़ी हर कोई पसंद करता है. वहीं हिमांशी भी इस ट्रैंड को ट्राय करना नही भूलीं. औफशोल्डर फ्लावर प्रिंट लहंगे में हिमांशी खुराना का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.

3. ब्लैक लहंगे में छाया जलवा

शिमरी पैटर्न के दूसरे औप्शन की बात करें तो हिमांशी खुराना का ये ब्लैक शिमरी लहंगा परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप मैचिंग ज्वैलरी के लिए हिमांशी का ये लुक काफी खूबसूरत है.

4. औफशोल्डर लहंगे में हिमांशी का लुक

स्काई ब्लू लहंगे के साथ औफशोल्डर ब्लाउज में हिमांशी खुराना का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था. हर कोई हिमांशी के इस लुक को पसंद कर रहे थे. हैवी झुमके हिमांशी के लुक कम्पलीट कर रहा है.

ये भी पढ़ें- बेस्टफ्रेंड की शादी में दिखा मीरा राजपूत का स्टाइलिश लुक, पहनी एक से बढ़कर एक ड्रेस

5. रफ्फल दुपट्टा लुक करें ट्राय

रफ्फल लुक इन दिनों ट्रैंड में है. साड़ी हो या लहंगे का दुपट्टा, हर किसी में रफ्फल लुक दिया जा रहा है. आप भी हिमांशी के इस औरेंज लहंगे में रफ्फल दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.

6. वाइट लहंगा करें ट्राय

अगर आप सिंपल लुक ट्राय करना चाहते हैं तो हिमांशी खुराना का वाइट लहंगा ट्राय कर सकते हैं, जिसके साथ कलरफुल ज्वैलरी ट्राय कर सकते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...