स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ काव्या, वनराज से बदला लेने के लिए प्लान बना रही है तो वहीं अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करते हुए काव्या को शाह परिवार की बहू का दर्जा देने के लिए तैयार हो गई है. इसी बीच शो में नया ड्रामा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

अनुपमा ने दिया काव्या को बहू का हक  

अब तक आपने देखा कि काव्या, वनराज को जन्मदिन मनाने के लिए शाह निवास में आती है. जहां बा अनुपमा पर गुस्सा होती है कि वह काव्या को क्यों घर में आने दे रही है. लेकिन अनुपमा जवाब देते हुए कहती है कि इसबार तो वो उनकी खुशी है, मगर अगली बार काव्या उनकी पत्नी औऱ बहू होगी, जिसके बाद आपको उसे अपनाना ही होगा. साथ ही अनुपमा घरवालों को समझाते हुए कहती है कि पूजा में काव्या और वनराज के साथ बैठने के लिए कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

ये भी पढ़ें- काव्या से शादी करेगा वनराज तो अनुपमा लेगी ये फैसला

काव्या ने बनाया ये प्लान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK°|°Anupamaa (@gqk07)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां काव्या शाह निवास में रहने का प्लान बना चुकी है तो वहीं किंजल की मां राखी जानने के लिए बेताब है कि काव्या में इतना बदलाव कैसे आ गया है. इसी के चलते वह काव्या से सवाल से पूछेगी कि वह ये सब ड्रामा क्यों कर रही है. दूसरी तरफ काव्या कहेगी कि यह सब वह अनुपमा से बदला लेने के लिए कर रही है. दरअसल, काव्या कहेगी कि घर के बाहर वह कुछ नही कर सकती. इसीलिए वह घर में आकर सबसे पहले बा और बापूजी को घर से बाहर निकालेगी और फिर अनुपमा के बच्चों को हॉस्टल या घर से बाहर कर देगी, जिससे वह अनुपमा और वनराज को अलग करके उससे बदला लेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MISHKAAT 💝 (@thisanupamaa)

पाखी को आएगा गुस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by starplus_is_life (@starplus.bigfanz)

काव्या के इरादों से बेखबर पूरा परिवार वनराज के जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नजर आएंगे. वहीं इसी बीच पाखी और काव्या के बीच बहस हो जाएगी, जिसके चलते पाखी, काव्या की बातों से नाराज होकर उसके मुंह पर कोल्डड्रिंक फेंक देगी. अब देखना ये है कि क्या काव्या अपने प्लान में कामयाब होगी.

ये भी पढ़ें- Best Actor का खिताब जीते ‘अनुपमा’ के वनराज, कही ये बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...