बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल, अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) का टीजर रिलीज हो गया है, जिसके बाद फैंस का रिएक्शन सामने आया है.

आलिया की फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

फिल्म  ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट एक वेश्या का किरदार निभाती नजर आ रही हैं, जो मुंबई के कमाठीपुरा में जबरदस्ती लाई गई है और फिर वहां से वह नेता बनकर निकलती है. वहीं टीजर आउट होने के बाद अब फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोग आलिया की फिल्म को खराब बता रहे हैं तो वहीं कई लोग आलिया की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने आएगी काव्या की असलियत! आएगा नया ट्विस्ट

फैंस ने दिया ये रिएक्शन

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म के टीजर पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘गंगूबाई का टीजर देखने के बाद मैं यही कहूंगा कि यह आलिया के करियर का सबसे शानदार रोल है. मैं इस फिल्म को देखने का इंतजार कर रहा हूं.’ तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, ‘टीजर कमाल का लग रहा है. आलिया अपने किरदार में फिट है. संजय लीला भंसाली सर ने आलिया को शानदार किरदार के लिए चुना है. यह फिल्म तो हिट है.’

प्रभास की फिल्म के साथ होगी टक्कर

आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई के दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. वहीं इसी दिन प्रभास की राधे-श्याम भी रिलीज होने वाली है, जिसके बाद हर कोई अनुमान लगा रहा है कि कहीं प्रभास की फिल्म के साथ अपनी फिल्म रिलीज करके संजय लीला भंसाली कोई गलती तो नही कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने किया मीडिया फोटोग्राफर्स के साथ गलत बर्ताव, VIDEO VIRAL

बता दें, बीते साल सुशांत सिंह राजपूत के निधन का असर आलिया की फिल्म सड़क 2 पर भी पड़ा था, जिसके बाद बौक्स औफिस पर खासा कमाल नही दिखा पाई थी. वहीं अब देखना होगा कि क्या आलिया की ये फिल्म फैंस के बीच अपना कमाल दिखा पाती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...