सवाल-

कुछ दिनों पहले कुरसी से गिरने के कारण मेरे बाएं घुटने में चोट लग गई थी. 1-2 दिन कोई खास समस्या नहीं थी, लेकिन उस के बाद घुटने में सूजन आ गई. बर्फ से सिंकाई की, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. अब दर्द बहुत ज्यादा हो रहा है. डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने एमआरआई और ऐक्सरे की सलाह दी है. इस का कारण मुझे समझ नहीं आया. कृपया मेरी शंका दूर करें?

जवाब-

आप की समस्या और जांचों से पता चलता है कि आप को बेकर्स सिस्ट की समस्या है. ऐसे में डाक्टर आप के घुटने को छू कर गांठ की गंभीरता को महसूस करता है. यदि गांठ लगातार बड़ी हो रही है और गंभीर दर्द के साथ बुखार का कारण भी बन रही है तो डाक्टर आप को नानइनवेसिव इमेजिंग टेस्ट की सलाह देता है. इस में एमआरआई या अल्ट्रासाउंड शामिल है. एमआरआई की मदद से डाक्टर सिस्ट को अच्छी तरह देख पाता है, जिस से वह उचित इलाज बताने में समर्थ रहता है. ऐक्सरे पर गांठ का पता लगना संभव नहीं है, लेकिन डाक्टर अन्य समस्याओं जैसेकि गठिया आदि की पहचान के लिए इस की सलाह दे सकती हैं. इसलिए घबराएं नहीं, यह जांच सिर्फ समस्या की सही पहचन के लिए है.

ये भी पढ़ें-

ठंड का मौसम वैसे तो अधिकतर लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है लेकिन दूसरी ओर कइयों की परेशानी का कारण भी बनता है. क्या ठंड का नाम सुन कर आप को भी जकड़े हुए जोड़ याद आते हैं? क्या ठंड आप को बीमारियों की याद दिलाता है?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...