खूबसूरत सोफ्ट लिप्स हर महिला चाहती है. लेकिन बदलता मौसम हमारी स्किन की तरह हमारे लिप्स को भी ड्राई बना देता है. जिसके काऱण चाहे हम घर पर हो, या फिर बाहर हमारा फोकस हमेशा हमारे रूखे व फटे लिप्स पर ही केंद्रित होकर रह जाता है. जिसके कारण न तो हमें खुद को निखारने का मन करता है और न ही निहारने का. बस हरदम अपने फटे होठों को छूछू कर ही परेशान होते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि चेहरे के मुकाबले लिप्स पर डॉयनेस सबसे ज्यादा क्यों होती है. इसका कारण है कि शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले लिप्स में आयल ग्लैंड्स नहीं होते हैं, जिसके कारण ये जल्दी ही डॉयनेस की गिरफ्त में आ जाते हैं. और इनमें हीलिंग प्रोसेस भी काफी देरी से होता है, जिसके कारण ड्राई व फटे लिप्स की प्रोब्लम को ठीक होने में थोड़ा समय लगता है.

अकसर हम सब यही मानते हैं कि फटे व ड्राई लिप्स की प्रोब्लम सिर्फ सर्द हवाओं के कारण होती है, जबकि ऐसा नहीं है. क्योंकि इसके लिए सिर्फ सर्द व शुष्क हवाएं ही नहीं बल्कि सूर्य की हानिकारक किरणें व खराब व सस्ते लिप प्रोडक्ट्स भी जिम्मेदार होते हैं . इसलिए भूलकर कर लिप्स पर सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें.

जानें और भी कई कारणों के बारे में– 

– बारबार लिप्स पर जीभ लगाना .

– लंबे समय से लिप्स पर मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करना.

– दवाइओं का साइड इफेक्ट

– बदलता मौसम

– ज्यादा मसालेदार खाना खाना आदि.

बता दें कि अगर आप अपने लिप्स की केयर नहीं करेंगे तो ये धीरेधीरे ड्राईनेस , फ्लैकी , इन पर लाइनें आने लगेगी, सूजन व कई बार तो इनसे खून भी आने लगता है. ऐसे में इनकी केयर बहुत जरूरी है. इसलिए समस्या ज्यादा बड़े इससे पहले ही केयर कर लें. एक्सपर्ट्स भी यही सलाह देते हैं कि अगर ड्राई लिप्स की प्रोब्लम है तो आप केमिकल वाले लिपबाम का इस्तेमाल कम ही करें, क्योंकि ये आपके लिप्स को कुछ देर के लिए ही आराम देने का काम करेंगे, ऐसे में आप कुछ खास , इजी एंड टाई एंड टेस्टेड रेमेडीज का इस्तेमाल करके ड्राई व फटे लिप्स की समस्या से निजात पा सकती हैं. जानते हैं इस बारे में कोस्मोटोलोजिस्ट पूजा नागदेव से.

लिप्स को एक्सफोलिएट जरूर करें 

जब भी आपके लिप्स ड्राई , क्रैक व उन पर पपड़ी बनने लगे,  जिसके कारण काफी दर्द महसूस होता है. ऐसे में आप स्किन की तरह लिप्स को भी एक्सफोलिएट जरूर करें. इससे लिप्स से डेड स्किन सेल्स रिमूव होने के साथसाथ लिप्स पर एक स्मूद लेयर आ जाएगी. इसके लिए आप थोड़ी सी चीनी लेकर उसमें कुछ बूंदें शहद ,चुटकी भर सेंधा नमक व  घी डालकर उससे लिप्स पर सर्कुलर मोशन में स्क्रबिंग करें. फिर गीले टिश्यू पेपर, टोवेल से लिप्स को क्लीन करें. इसके बाद लिप्स पर ओलिव आयल, कोकोनट आयल से मसाज करके उन्हें मोइस्चर प्रदान करें.  आप मार्केट में मिलने वाले लिप्स को एक्सफोलिएट करने वाले प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.  इससे लिप्स से डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाएगी. ध्यान रखें कि लिप्स को  एक्सफोलिएट करने वाले प्रोडक्ट में विटामिन इ आयल, शीया बटर, जोजोबा आयल, कोकोनट बटर, एवोकाडो आयल जैसे इंग्रीडिएंट जरूर हो.

नौरिशमेंट है जरूरी 

नेचुरल लिप बाम आपके लिप्स को आराम देने के साथसाथ मॉइस्चराइज करने का काम करते हैं. क्योंकि इसमें वेजिटेबल आयल, बटर  जैसे इंग्रीडिएंट होते हैं, जो लिप्स के लिए सेफ माने जाते हैं. आप मॉइस्चराइजिंग लिप कलर का इस्तेमाल करने से बचें. खासकर सिलिकोन बेस्ड लिप  मैट कलर का  , जो भले ही आपके लिप्स पर लंबे समय तक स्टे करते हैं , लेकिन उन्हें ड्राई बनाने का भी काम करते हैं. साथ ही खुशबूरहित लिप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के साथ आप लिप्स पर दालचीनी, सिट्रस , मिंट, पेपरमिंट जैसी चीज़ों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे लिप्स ड्राई होने के साथ आपके लिप्स की स्तिथि और ज्यादा खराब हो सकती है. इसलिए लिप्स के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स ही बेस्ट हैं . और अगर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करें भी तो देखें कि उसमें ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल न किया हुआ हो.

नौरिश विद किचन इंग्रीडिएंट 

शरीर के अन्य जगहों के मुकाबले लिप्स पर कम अवरोध कार्य होते हैं , जिससे उसकी सुरक्षा की खास जिम्मेदारी हमारी ही होती है. और हमें उन्हें ज्यादा हवा, सर्दीगर्मी से बचाने की जरूरत होती है. ऐसे में किचन इंग्रीडिएंट्स जिसमें बटर, वैक्स विद एसेंशियल आयल, वेजिटेबल फ्लेवर , नेचुरल आयल आदि मिला हो वो स्किन के लिए बहुत ही बेहतरीन लिप बाम और लिप पौलिश का काम करेंगे. इसके लिए आप कोको बटर, शहद, ओलिव आयल, ग्लिसरीन, आलमंड आयल को अच्छे से मिक्स करके उसमें नेचुरल फ्रैग्रैंस के लिए वनीला और एसेंशियल आयल जैसे ऑरेंज आयल और लैवेंडर आयल को ऐड कर सकते हैं. इससे आपके लिप्स नौरिश भी होंगे और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...