खूबसूरत सोफ्ट लिप्स हर महिला चाहती है. लेकिन बदलता मौसम हमारी स्किन की तरह हमारे लिप्स को भी ड्राई बना देता है. जिसके काऱण चाहे हम घर पर हो, या फिर बाहर हमारा फोकस हमेशा हमारे रूखे व फटे लिप्स पर ही केंद्रित होकर रह जाता है. जिसके कारण न तो हमें खुद को निखारने का मन करता है और न ही निहारने का. बस हरदम अपने फटे होठों को छूछू कर ही परेशान होते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि चेहरे के मुकाबले लिप्स पर डॉयनेस सबसे ज्यादा क्यों होती है. इसका कारण है कि शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले लिप्स में आयल ग्लैंड्स नहीं होते हैं, जिसके कारण ये जल्दी ही डॉयनेस की गिरफ्त में आ जाते हैं. और इनमें हीलिंग प्रोसेस भी काफी देरी से होता है, जिसके कारण ड्राई व फटे लिप्स की प्रोब्लम को ठीक होने में थोड़ा समय लगता है.
अकसर हम सब यही मानते हैं कि फटे व ड्राई लिप्स की प्रोब्लम सिर्फ सर्द हवाओं के कारण होती है, जबकि ऐसा नहीं है. क्योंकि इसके लिए सिर्फ सर्द व शुष्क हवाएं ही नहीं बल्कि सूर्य की हानिकारक किरणें व खराब व सस्ते लिप प्रोडक्ट्स भी जिम्मेदार होते हैं . इसलिए भूलकर कर लिप्स पर सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें.
जानें और भी कई कारणों के बारे में-
- बारबार लिप्स पर जीभ लगाना .
- लंबे समय से लिप्स पर मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करना.
- दवाइओं का साइड इफेक्ट
- बदलता मौसम
- ज्यादा मसालेदार खाना खाना आदि.
बता दें कि अगर आप अपने लिप्स की केयर नहीं करेंगे तो ये धीरेधीरे ड्राईनेस , फ्लैकी , इन पर लाइनें आने लगेगी, सूजन व कई बार तो इनसे खून भी आने लगता है. ऐसे में इनकी केयर बहुत जरूरी है. इसलिए समस्या ज्यादा बड़े इससे पहले ही केयर कर लें. एक्सपर्ट्स भी यही सलाह देते हैं कि अगर ड्राई लिप्स की प्रोब्लम है तो आप केमिकल वाले लिपबाम का इस्तेमाल कम ही करें, क्योंकि ये आपके लिप्स को कुछ देर के लिए ही आराम देने का काम करेंगे, ऐसे में आप कुछ खास , इजी एंड टाई एंड टेस्टेड रेमेडीज का इस्तेमाल करके ड्राई व फटे लिप्स की समस्या से निजात पा सकती हैं. जानते हैं इस बारे में कोस्मोटोलोजिस्ट पूजा नागदेव से.