Bigg Boss 7 की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के पिता का बीते दिनों निधन हो गया था, जिसके कारण वह इन दिनों सुर्खियों में हैं. इसी बीच गौहर खान की प्रैग्नेंसी की खबर सोशलमीडिया पर छा गई हैं. हालांकि अब गौहर ने प्रैग्नेंसी की खबर पर अपना रिएक्शन दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

प्रैग्नेंसी की न्यूज पर आया गौहर को गुस्सा

दरअसल, बीते दिनों गौहर खान के पिता का गंभीर बीमारी के चलते निधन हुआ था. वहीं उनकी अंतिम यात्रा में वह अपने खास रिश्तेदारों और महिलाओं के साथ शामिल भी हुई थीं. इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट ने खबर छाप दी कि गौहर खान प्रैग्नेंट हैं, जिसके कारण सोशलमीडिया पर फैंस ने गौहर से सवाल पूछना शुरु कर दिया. वहीं अब इस खबर को लेकर गौहर का गुस्सा सामने आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

ये भी पढ़ें- सौतन काव्या की वनराज से शादी कराएगी अनुपमा तो समर उठाएगा ये कदम

ट्वीट कर लगाई लताड़

वेबसाइट की खबर को रीट्वीट करते हुए गौहर खान ने लिखा है, ‘तुम्हारा दिमाग खराब है और फैक्ट्स भी… पति जैद दरबार के 12 साल छोटे वाली बात सरासर गलत है, इसलिए लिखने से पहले देख लिया करो कि क्या लिख रहे हो. मैंने हाल में ही अपने पिता को खोया है, इसलिए जब बिना तथ्यों की खबर लिखो तो थोड़े सेंसेटिव रहो. वैसे मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, धन्यवाद…’.

पिता को याद कर शेयर किया था पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

पिछले दिनों गौहर ने अपने पिता को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनके शादी की वीडियो भी शामिल थी. दरअसल, वीडियो में गौहर के पिता उनकी शादी के दिन प्रेयर करते नजर आ रहे थें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

बता दें, बीते कुछ महीने पहले ही गौहर खान शादी के बंधन में बंधी हैं. उनके पति जैद दरबार म्यूजिक कंपोजर स्माइल दरबार के बेटे हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर से बाहर आते ही ‘नागिन’ बनीं राखी सावंत! जानें क्या है मामला

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...