स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ बीते कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट्स में पहले नंबर पर बना हुआ है. जिसके चलते शो के मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह सीरियल को पहले नंबर से हटने ना दें. इसी बीच शो में भी नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद शो की कहानी में नया मोड़ आएगा. दरअसल, हाल ही हमने आपको बताया था कि अनुपमा शाह हाउस की जिम्मेदारी वनराज को छोड़कर घर छोड़ने का फैसला करेगी. लेकिन अब कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बाद अनुपमा ये कदम उठाने से रुक जाएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या के चलते वनराज ने लिया फैसला

करेंट ट्रैक की बात करें तो महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर घर में काफी ड्रामा देखने को मिला. जहां समर और वनराज की बहस के कारण घर में लड़ाई देखने को मिली तो वहीं अनुपमा का गुस्सा भी देखने को मिला, जिसके कारण उसने समर पर हाथ भी उठा दिया. वहीं वनराज घर छोड़ने का फैसला भी कर लेता है. हालांकि काव्या किसी तरह उसे समझाती है, जिसके बाद वह फैसला करता है कि ना वह शाह हाउस को छोड़ेगा और ना ही काव्या घर छोड़कर जाएगी.

ये भी पढ़ें- वनराज के हाथों में शाह हाउस छोड़कर जाएगी अनुपमा, आएगा नया ट्विस्ट

राखी को होगा काव्या पर शक

शाह हाउस में लड़ाई होते देख और वनराज के फैसले के बाद जहां पूरा परिवार परेशान होता है तो वहीं किंजल की मां राखी को बार-बार काव्या की कही गई बात याद आती है कि जब वो शाह परिवार को उनकी असली औकात दिखाने का सपना देख रही थी. इसी कारण आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि राखी को बार-बार ऐसा लगेगा कि काव्या ने मोलेस्टेशन का ड्रामा सिर्फ और सिर्फ वनराज को पाने के लिए  कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

अनुपमा को करेगी आगाह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GQK..:-)💫🥀 (@gqk07)

खबरों की मानें तो घर के बदले माहौल को देखकर राखी परेशान नजर आएगी, जिसके बाद वह अनुपमा (Rupali Ganguly) को अकेले में काव्या की सच्चाई बताती नजर आएगी और आगाह करते हुए राखी, अनुपमा से कहेगी कि काव्या बहुत ही चालाक है और उसे अब उसकी हर एक हरकत पर नजर रखनी चाहिए. हालांकि अनुपमा को इस बात पर भरोसा नही होगा. अब देखना ये है कि क्या राखी की बातों को सच मान पाएगी और क्या अपनी परिवार को टूटने से बचा पाएगी.

ये भी पढ़ें- बेटे समर की बगावत का वनराज देगा जवाब, अनुपमा समेत घरवाले होंगे हैरान

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...