बौलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत तथा रूमी जाफरी निर्देशिम फिल्म ‘‘चेहरे’का ट्रेलर 18 मार्च 2021 को बाजार में आएगा. इस बीच,  फिल्म के निर्माताओं ने अमिताभ बच्चन की आकर्षक एकल तस्वीर वाला फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म में मेगास्टार के डैपर और तेजतर्रार लुक की बात की गई है.

जब से फिल्म की घोषणा हुई थी, तभी से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है. जबकि फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म की कहानी को अब तक छिपाकर रखा है. लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म‘‘चेहरे’’में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के बीच जो खेल खेला जाएगा, वह काफी रोमांचक है. इतना ही नही ‘चेहरे’वह फिल्म है, जिसमें पहली बार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की जोड़ी परदे पर नजर आएगी.

‘चेहरे’’के पहले टीजर में एक गहन कथानक का वादा किया गया है. तो वहीं इस फिल्म को लेकर अमिताभ बच्चन भी काफी रोमांचित हैं.

अब इमरान हाशमी का भी एकल पोस्टर जारी कर दिया गया है. जिसमें इमरान हाशमी का तीव्र रूप निश्चित रूप से उन दर्शकों के हित को प्रभावित करेगा,  जो फिल्म को देखने के लिए बैचेन सांस के साथ इंतजार कर रहे हैं. अब तक जारी दो पोस्टर व टीजर से इस फिल्म में दोनों सितारों के बीच की दुश्मनी का आभास मिलता है.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein एक्ट्रेस भी हुईं कोरोना की शिकार, शूटिंग पर लगा ब्रेक

फिल्म‘चेहरे’’में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के संदर्भ में इमरान हाशमी कहते हैं-‘‘उन्हें देखते ही मुझे लगा कि इंतजार खत्म हो गया है. हम अमिताभ बच्चन सर के बाद बड़े हुए हैं और इंडस्ट्री का हर कलाकार उनके साथ काम करने की इच्छा रखता है. ऐसा लगता है कि मैंने अपने करियर में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. ”

वह आगे कहते हैं, ‘‘ अमिताभ बच्चन सर के पांच दशक से अधिक समय तक इंडस्ट्री में रहने के बाद भी अनुशासन को देखना इतना अद्भुत है. हमारा उद्योग बहुत अनुशासन उन्मुख नहीं है,  जो कई बार थोड़ा मुश्किल हो सकता है,  लेकिन उसने मुझे,  और इतने सारे लोगों को प्रेरित किया है,  उसी रास्ते पर चलने के लिए. वह बेहद समय के पाबंद हैं,  हमेशा निर्धारित समय पर सेट पर पहुंचते हैं. और यह एक अभ्यास है जिसका मैंने हमेशा पालन किया है. यह उनके शिल्प को मिले सम्मान को देखने के लिए प्रेरित कर रहा है,  यही वजह है कि न केवल मैं,  बल्कि उद्योग,  दर्शक,  हर किसी के पास उनके लिए इतनी उच्च प्रशंसा और सम्मान है. ”

रूमी जाफरी निर्देशित  और आनंद पंडित निर्मित फिल्म‘‘चेहरे’’ बहुप्रतीक्षित रहस्य थ्रिलर,  एक अपराध के खिलाफ न्याय के लिए लड़ रहे ध्रुवीकृत व्यक्तियों की कहानी है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने आएगा काव्या के मोलेस्टेशन के ड्रामे का सच! आएगा नया ट्विस्ट

आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड निर्मित फिल्म‘‘चेहरे’’के निर्देशक रूमी जाफरी हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के अलावा अन्नू कपूर,  क्रिस्टेल डिसूजा,  धृतिमान चटर्जी, रघुबीर यादव,  और सिद्धार्थ कपूर की भी अहम भूमिकाएं हैं. यह फिल्म 9 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरो में प्रदर्शित होगी.

https://www.youtube.com/watch?v=xi4RrxDK4mI

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...