सवाल-

कानों पर बाल होने के कारण मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है. कृपया कोई उपचार बताएं, जिस से मैं इन से मुक्ति पा सकूं?

जवाब- 

बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने हेतु लेजर हेयर रिमूवल औप्शन अच्छा रहेगा. लेजर लाइट की बीम बालों की जड़ों को हमेशा के लिए नष्ट कर देती है, जिस से बाल दोबारा नहीं उगते. यह उपचार करवाने के लिए किसी अच्छे सैलून में जाएं.

सवाल-

मेरी पीठ पर मुंहासे निकलने की समस्या है. इस से छुटकारा पाने लिए कोई उपाय बताइए?

जवाब-

हमारी त्वचा सीवम का प्रोडक्शन करती है, जिस से त्वचा के रोमछिद्र में गंदगी जमा हो जाती है और फिर मुंहासे हो जाते हैं. इस के अलावा मुंहासे जेनेटक, पसीना, डैंड्रफ, टाइट कपड़े पहनने से भी हो सकते हैं. इन मुंहासों को कम करने के लिए 2 चम्मच नीम पाउडर, 1/2 चम्मच नटमेग पाउडर, 1/2 चम्मच ऐलोवेरा जैल और 1/2 चम्मच गुलाबजल को एकसाथ मिलाएं. इस पेस्ट को हर दूसरे दिन अपनी बौडी पर लगाएं. टीट्री औयल में ऐंटी इनफ्लैमेटरी और माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो पीठ के ऐक्ने को दूर करने में मदद करते हैं. इस के लिए 1 चम्मच नारियल तेल में 6-7 बूंदें टीट्री औयल डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस के बाद अपनी पीठ पर अच्छी तरह से लगाएं. रातभर लगा रहने दें और दूसरे दिन साफ पानी से धो लें.

सवाल-

मुझे नेल पौलिश लगाना बहुत पसंद है. मेरी स्किन टोन बहुत डार्क है. मुझे किस रंग की नेल पौलिश लगानी चाहिए?

जवाब-

आप की स्किन टोन अगर डार्क है तो आप डीप रैड, पिंक और नियोन कलर अपने नेल्स पर लगा कर देखें. ये कलर अच्छे से ब्लैंड हो कर आप की स्किन को वाइब्रैट लुक देने का काम करते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...