एक लाइफस्टाइल पत्रिका में पाठकों की निजी समस्याओं से संबंधित सवालों का जवाब देने के कारण मैं अकसर ऐसे सवालों से टकराता हूं-
¨ आजकल वह मुझे अकसर घूरता रहता है, लेकिन कभी भी उसने मुझसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की है. अब मेरी समझ में यह नहीं आता कि क्या वाकई उसे मुझमें दिलचस्पी है? एक लड़की होने के नाते क्या मेरे लिए यह ठीक रहेगा कि मैं ही पहल करूं ? ऐसा करने से कहीं यह संदेश तो नहीं जायेगा कि मैं बहुत बेचैन व उतावली हूं? कृपया सलाह दें मैं आपकी सलाह की बड़ी बेचैनी से प्रतीक्षा कर रही हूं- शैली मेहरोत्रा, शिमला
यह सवाल किसी भी लड़की का हो सकता है. चाहे वह शिमला की हो या सहानपुर की. इसलिए यह जानना आवश्यक नहीं है कि यह कौन है, जरूरी यह जानना है कि ऐसी स्थिति में उसके लिए क्या कदम बेहतर रहेगा? सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि क्या लड़के की दिलचस्पी वास्तव में है या नहीं. यह जानना मुश्किल नहीं है. मन की बात जिस्म के हावभाव से जाहिर हो जाती है. इसलिए लड़का अपनी बाॅडी लैंग्वेज से जो संदेश दे रहा है उन्हें पढ़ना सीखें. इस संदर्भ में निम्न सुझाव कारगर रहेंगे-
¨ अगर आंखों से आंखों के मिलते ही उसके होंठ खुद ब खुद खुल जाते हैं, तो समझ लें उसकी आपमें दिलचस्पी है.
¨ अगर वह हंसकर या किसी और हरकत से आपका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करता है, तो समझ लें उसकी आपमें दिलचस्पी है.
¨ अगर वह आपको देखने के बाद अपनी टाई पर हाथ फेरता है, अपने गालों को सहलाता है या बालों में उंगलियां फेरता है, तो समझ लें उसकी आपमें दिलचस्पी है.
¨ अगर वह आपको देखकर अपने मोजों से खेलता है, उन्हें ऊपर की ओर खींचता है, तो इसे सबूत मानें कि उसकी आपमें दिलचस्पी है.
¨ आपको देखने के बाद अगर वह उत्तेजित हो जाता है. घबराहट में अपनी नाक या कान को बारबार छूता है, तो सनद है कि उसकी आपमंे दिलचस्पी है.
चलो ये तो आपको पता चल गया कि लड़के की आप में दिलचस्पी है. अब सवाल यह है कि अगर आप पहल करती हैं, तो क्या आप उसकी नजरों में बेचैन या उतावली साबित होंगी? इस सम्बंध रोमी मिलर का कहना है जिन्होंने ‘मैन मैग्नेट: हाव टू बी द बेस्ट वूमन’, किताब लिखी है और इस सवाल का जवाब इस आधार पर दिया है कि ‘यू केन बी द बेस्ट वूमन इन आर्डर टू गेट द बेस्ट मेन’ यानी आप सबसे अच्छे मर्द को हासिल करने के लिए सबसे अच्छी महिला किस तरह से बनें. मिलर कहती हैं, ”कुछ लोग आपसे कहेंगे कि अगर आप पहल करके मर्द को डेट का प्रस्ताव देती हैं, तो आप मुसीबत को दावत दे रही हैं. किसी हद तक मैं भी इस बात से सहमत हूं, लेकिन समस्या यह है कि कुछ पुरुष इतने शर्मीले होते हैं कि वे स्वयं पहल करते ही नहीं हैं.“
सवाल है इसका समाधान क्या है? इसका समाधान यह है कि अलग-अलग मामलों को अलग-अलग दृष्टि से देखा जाये. अगर आपको कोई शर्मीला लड़का मिला है, तो स्वयं पहल करने से न घबरायें, ज्यादा से ज्यादा वह मना ही तो कर देगा. लेकिन अगर आपका सामना किसी ऐसे लड़के से पड़ा है, जो आत्मविश्वासी प्रतीत हो रहा है और फिर भी पहल करके आपके समक्ष डेट का प्रस्ताव नहीं रख रहा है, तो याद रखिए इसके ये तीन कारण हो सकते हैं-
- उसकी आपमें दिलचस्पी न हो.
- वह समझता हो कि आप उसकी क्लास की नहीं हैं.
- वह पहले ही किसी और के साथ सम्बंध में हो.
बावजूद इसके आप उसको फिर भी हासिल करना चाहती हैं, तो उसे एक आखिरी मौका दें. एक माह तक उसके साथ हल्के से फ्लर्ट करें. उसे देखकर हल्के से आंखें मिलाएं, हल्के से मुस्कुराएं और जब वह दूसरे इशारे की उम्मीद कर रहा हो, तो शान और ठाठ के साथ वहां से ऐसे गायब हो जायें जैसे आपको उससे कुछ लेना-देना ही नहीं है. इसके बाद भी अगर वह पहल न करे, तो उसे भूल जाना ही बेहतर है.