सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सीरत और कार्तिक शादी की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. वहीं इस बीच सीरत के पुराने प्यार रणबीर यानी करण कुंद्रा की भी धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. हालांकि मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के फैंस को करण कुंद्रा की एंट्री खास पसंद नहीं आ रही है, जिसके चलते वह उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच ट्रोलर्स को जवाब देते हुए करण कुंद्रा ने भी अपना रिएक्शन शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

रोल के कारण ट्रोल हो रहे हैं करण

दरअसल, करण कुंद्रा ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रणवीर बनकर एंट्री मारी है, जिसकी वजह से सीरत और कार्तिक के बीच दूरियां आती नजर आने वाली हैं. हालांकि इसके कारण करण कुंद्रा को फैंस बुरा भला कहते नजर आ रहे हैं. वहीं करण कुंद्रा ने भी ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण कुंद्रा ने कहा, ‘मैं एक कलाकार हूं. अगर मैं अपनी जॉब अच्छे से करता हूं तो ये जरूर होगा. ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस और मेरे फैंस सोशल मीडिया पर मेरा स्वागत भी कर रहे हैं. मेरे फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि वो मुझे अब हर दिन देख सकेंगे.’

मोहसिन-शिवांगी के फैंस के लिए कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by darshnii💕💕 (@doli1_56)

करण कुंद्रा ने आगे कहा है कि, ‘शिवांगी और मोहसिन के फैंस भी मुझे मैसेज करते हैं और वो मुझे मैसेज करके पूछते हैं कि आखिर इस शो में आकर मैं क्या करूंगा? लोग अभी से काफी नफरत करने लगे हैं. मुझे इन चीजों से फर्क नहीं पड़ता है. मोहसिन और शिवांगी काफी पॉपुलर है और ऐसा होना तो तय ही था. ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी पॉपुलर है और टीआरपी के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है. मेरे लिए एक शानदार अवसर है.’

किरदार को लेकर कही ये बात

सीरियल में अपने रोल को लेकर करण कुंद्रा ने कहा, ‘रणवीर काफी अच्छा किरदार है…वो राजस्थानी है और उसका एक पास्ट है. रणवीर ऐसा शख्स है, जिससे लोग प्यार करने लगेंगे. वो कोई दिक्कत पैदा करने नहीं आया है. वो दिल का बहुत अच्छा है. मैं इस किरदार को कैमियो नहीं कहूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ये किरदार ज्यादा खींचा जाएगा.’

ये भी पढ़ें- 19 साल बाद Rubina Dilaik के साथ कमबैक करेंगे कसौटी के ‘अनुराग’, इतना बदल गया है लुक

सीरियल के ट्रैक की बात करें तो हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया था, जिसमें सीरत और कार्तिक की सगाई के दौरान रणवीर की एंट्री होती हैं, जिसके बाद सीरत सगाई छोड़कर रणवीर के पास जाती हुई नजर आती है. वहीं फैंस भी इस प्रोमो को देखने के बाद आने वाले एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...