हम सभी अपनी स्किन पर यूथफुल ग्लो बनाए रखने के लिए कभी मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो कभी स्किन को यूवी किरणों से बचाए रखने के लिए , ताकि स्किन पर पिगमेंटेशन की समस्या न हो, सनस्क्रीन अप्लाई करते हैं. हमारी ब्यूटी किट में क्रीम्स हमेशा शामिल होती हैं. लेकिन हम जानकारी के आभाव में एक ऐसे प्रोडक्ट को फेस पर अप्लाई करने से कतराते हैं जो आपकी स्किन को एजिंग, पिगमेंटेशन , रोमछिद्रों को बड़ा होने से रोकने का काम  करती है. जी हां, यहां  हम बात कर रहे हैं फेस सीरम की,  जिससे आपकी स्किन पर नेचुरल मोइस्चर लौक रहने के साथसाथ स्किन ग्लो करती है.  और आप भी तो यही चाहती हैं.  तो फिर जानते हैं कि फेस सीरम है क्या और ये स्किन को किस तरह से फायदा पहुंचाता है.

क्या है फेस सीरम 

फेस सीरम एक तरह का स्किन केयर प्रोडक्ट होता है. इसमें छोटेछोटे मॉलिक्यूल्स होते हैं , जो स्किन के अंदर तक जाकर स्किन को जल्दी से जल्दी रिपेयर करने का काम करते हैं. जिससे स्किन फिर से प्रोब्लम फ्री होकर खिल उठती है. बता दें कि ये काफी लाइट वेट होता है. जिसे चेहरे पर लगाते ही ये स्किन में मिल जाता है. इसे हमेशा चेहरे को वाश करने के बाद व मॉइस्चराइजर लगाने से पहले अप्लाई किया जाता है, ताकि ये मोइस्चर को स्किन में लौक करके रख सके. इससे स्किन यंग व ग्लोइंग दिखती है. क्योंकि स्किन में कसाव जो आता है, जो स्किन पर उम्र के प्रभाव को कम करने का काम करता है.

क्यों है फायदेमंद 

जब तक हम किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट के फायदे को नहीं जान लेते , तब तक हमें उसे खरीदना गवारा नहीं होता. क्योंकि आखिर स्किन का सवाल जो होता  है. ऐसे में हम आपको सीरम के उन सभी फायदों से अवगत करवाते हैं , जो आपको बता देगा कि फेस सीरम को अपनी ब्यूटी किट में शामिल करना हमारी जरूरत है. जो जानते है उसके फायदों के बारे में-

– अधिकांश सीरम में रेटिनोल होता है. जो फाइन लाइन्स व रिंकल्स को कम करने में मदद करता है. क्योंकि रेटिनोल में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने की क्षमता जो होती है. साथ ही ये स्किन में न्यू ब्लड वेसल्स के उत्पादन को प्रेरित करके स्किन कलर को भी इम्प्रूव करने का काम करता है.

–  अच्छे सीरम में बहुत सारे एक्टिव इंग्रीडिएंट्स जैसे विटामिन सी , इ, रेटिनोल , फेरुलिक एसिड, ग्रीन टी , विटामिन बी 5 , एमिनो एसिड होते हैं, जो स्किन को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स देने के कारण उन्हें हैल्दी बनाए रखने का काम करते हैं. बता दें कि विटामिन सी कोलेजेन को बैलेंस में रखने, विटामिन इ सेल फंक्शन्स को सुचारू रखने,  फेरुलिक एसिड एक  एन्टिओक्सीडेंट होता है, जो स्किन को किसी भी तरह के डैमेज से बचाने का काम करता है. ग्रीन टी में पोलीफेनोल्स होने के कारण ये सीबम सेक्रीशन को कम कर स्किन को एक्ने से बचाने का काम करते हैं , तो वहीं एमिनो एसिड स्किन को रिपेयर करने का काम करता है. इससे स्किन फ्री रेडिकल्स से बची रहती है, जो स्किन को एजिंग से बचाए रखने का काम करता है.

– सीरम काफी लाइट वेट होने के कारण आपकी स्किन को काफी अच्छा व हलका फील देता है.

– बाकी ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मुकाबले इसके रिजल्ट कुछ ही हफ्तों में आपकी स्किन पर नजर आने लगते हैं.

– फेस सीरम में ह्यलुरॉनिक एसिड जैसा पावरफुल एक्टिव इंग्रीडिएंट होने के कारण ये आपकी स्किन में मोइस्चर को लौक करने का काम करता है . अगर आपकी ड्राई स्किन है तो फिर आज ही इस ब्यूटी प्रोडक्ट को अपनी मेकअप किट में करें इन.

– ये सेंसिटिव स्किन पर भी काफी अच्छा वर्क करता है. क्योंकि इसमें शिया बटर, एलोवीरा , जिंक जैसे तत्व जो होते हैं. जो स्किन को बिना कोई इर्रिटेशन व जलन पैदा किए उसे ठंडक पहुंचाकर स्किन प्रोब्लम्स से छुटकारा दिलवाने  का काम करते हैं.

– फेस सीरम में विटामिन सी जैसे इंग्रीडिएंट्स  होते हैं, जिसमें एस्ट्रिंजेंट प्रोपर्टीज होने के कारण ये पोर्स को टाइट करने व छोटा करने का काम करते हैं. इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली होने के कारण उस पर बड़े पोर्स की प्रोब्लम हो गई है तो फेस सीरम से बेस्ट कुछ नहीं है.

– अगर आपकी स्किन पर दागधब्बे हैं तो फेस सीरम में मौजूद स्किन लाइटनिंग इंग्रीडिएंट्स उन्हें कम कर आपकी स्किन को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं.

–  सीरम में होने वाले एन्टिओक्सीडैंट्स एजिंग इफेक्ट को स्लो करने का काम करते हैं , जिससे स्किन पर यंग ब्यूटी बनी रहती है.

बेस्ट फेस सीरम फॉर स्किन 

1 इरम विटामिन सी सीरम 

इसमें विटामिन सी है, जो नेचुरल एन्टिओक्सीडेंट का काम करके फ्री रेडिकल्स से सेल्स को बचाकर एजिंग को होने से रोकता है. साथ ही ये न्यू कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देकर फाइन लाइन्स व एजिंग को होने से रोकता  है.  इसमें ह्य्द्रौलिक एसिड होने के  कारण ये स्किन के वोलुमन को बढ़ाकर स्किन को यंग लुक देता है. वहीं इसमें एलोवीरा व ग्रेप सीड एक्सट्रेक्ट के साथ फेरुलिक एसिड होने के कारण ये स्किन को कूल, मॉइस्चराइज़ व हील करने में मदद करते हैं. इसके 30 मिलीलीटर पैक की कीमत 349 रुपए है.

2 न्यूट्रोजेना सीरम 

ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथसाथ स्किन को पूरे दिन सोफ्ट बनाए रखने का काम करता है. ये मेलानिन के उत्पादन को कम करता है, जो स्किन पर डार्कनेस का कारण बनता है. इससे  इवन स्किन टोन मिलने में मदद मिलती है.

3 लॉरिअल पेरिस ह्यालुरोनिक  एसिड सीरम 

ये सीरम काफी लाइट वेट होने के साथसाथ हर तरह की स्किन पर सूट करता है. ये डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड भी है. इसमें ह्यालुरोनिक एसिड होने के कारण ये स्किन के मोइस्चर लेवल को बढ़ाकर फाइन लाइन्स व रिंकल्स को कम करने का काम करता है. साथ ही स्किन ज्यादा ब्राइट भी नजर आने लगती है.

4. लक्मे अब्सोल्युट आर्गन आयल सीरम 

ये सीरम व आयल का मिश्रण होता है. अगर आप इसे फेस को क्लीन करने के बाद रात में   चेहरे पर अप्लाई करेंगे तो इसके रिजल्ट काफी बेहतर नजर आएंगे. बता दें कि इसमें ऑर्गन आयल की मौजूदगी स्किन को  तेजी से हील करने के साथसाथ एजिंग इफ़ेक्ट को काफी कम करती है. आप इसे स्टोर या ऑनलाइन दोनों जगह से आसानी से खरीद सकते हैं.

स्किन के अनुसार फेस सीरम का चुनाव 

– अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप  ह्यालुरोनिक एसिड युक्त सीरम का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये एजिंग को रोकने के साथसाथ स्किन को हाइड्रेट भी रखने का काम करता है, जिससे स्किन ड्राई नहीं बल्कि उस पर नेचुरल मोइस्चर बना रहता है.

– अगर आपकी स्किन नाजुक है, जो आप नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बने सीरम का ही इस्तेमाल करें, क्योंकि ये स्किन को कूलिंग इफेक्ट देते हुए फायदा पहुंचाता है.

– अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है तो आप विटामिन ए , सी युक्त सीरम का  इस्तेमाल करें.

सीरम लगाने का सही तरीका 

जब भी आप सीरम को चेहरे पर अप्लाई करें तो देख लें कि वो डे सीरम  है या नाईट सीरम. कुछ सीरम ऐसे होते हैं, जो आपको मेकअप से पहले अप्लाई करने होते हैं , ताकि मेकअप सोफ्ट व लौंग लास्टिंग रहे. बता दें कि नाईट सीरम काफी बेस्ट माने जाते हैं , क्योंकि रात में स्किन काफी रिलैक्स मोड में होती है और जब आप चेहरे को धोने के बाद इसे अप्लाई करते हैं , तो ये आपकी स्किन में अंदर तक जाकर उसे हील करने का काम करता है. जब भी आप सीरम को चेहरे पर अप्लाई करें तो चेहरे को धो लें फिर हथेली में कुछ बूंदें सीरम की लेकर चेहरे पर डेबडेब करके लगाएं. इससे सीरम चेहरे पर अच्छे से अप्लाई होने के साथ बेहतर रिजल्ट देता है. तो फिर आज ही अपने  ब्यूटी रूटीन में सीरम को शामिल करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...