गर्मियों के आगमन से आ गए है बच्चों के लिए नए फैशनेबल समर ट्रेंड्स. हालांकि बच्चों का फैशन ट्रेंड बदलता रहता है पर माता-पिता हमेशा चाहते हैं कि उनके छोटे बच्चे न केवल आरामदायक कपड़े पहने पर वो फैशनेबल और ट्रेंडी भी हों.

स्टाइलिश कपड़े एक फैशन स्टेटमेंट बनाते हैं और ट्रेंडी कपड़ों में बेबी अत्यधिक प्यारे लगते हैं. आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के ज़माने में , माता पिता नए फैशन ट्रेंड्स से काफी अपडेटेड रहते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया प्रतिबंधित नहीं हैं और इस प्रकार, माता-पिता के पास अपने बच्चों के लिए उपयुक्त पोशाक चुनने के लिए कई विकल्प हैं.

बच्चो के लिए आजकल कई विकल्प उपलब्ध हैं जैसे- बेबी सूट्स, क्यूट टॉप्स, स्कर्ट्स , ड्रेसेस, लड़को के लिए शर्ट और ट्राउज़र्स यहाँ तक किसी खास अवसर या पार्टी के लिए फोर्मलवेअर भी उपलब्ध है. आजकल न्यू बोर्न बेबी के  को बनाने में बायो कॉटन का प्रयोग किआ जाता है जिसे हाई क्वालिटी कॉटन या आर्गेनिक कॉटन भी कह सकते हैं. हाई क्वालिटी फैब्रिक, धागे की एम्ब्रायडरी और आल ओवर प्रिंट जैसे आकर्षक डिज़ाइनस के कपडे माता-पिता की फर्स्ट चॉइस हैं . बच्चों के कपड़े और एक्सेसरीज के बदलते ट्रेंड पूरे सीजन में धूम मचा रहे हैं.

बच्चे, खासकर के नवजात बेबी के कपडे चुनते समय हमे ये ध्यान रखना चाहिए की कपडे के फैब्रिक से उनकी कोमल त्वचा को कोई नुक्सान न हो. बेबी के लिए कॉटन के कपड़े ही चुने क्यूँकि कॉटन के कपडे उनकी त्वचा के लिए कोमल होते हैं, और पसीने को सोख लेते है जिससे स्किन में रैश की समस्या उत्पन्न नहीं होती.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...