स्टार प्लस के सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों पाखी की नई चालें कामयाब होती नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ सई घर छोड़ कर चली गई है तो वहीं वह धीरे-धीरे विराट को उससे दूर करने की कोशिश में कामयाब हो रही है. इस बीच विराट के साथ हुआ एक हादसा सई को उससे पूरी तरह दूर करने वाला है. आइए आपको बताते हैं शो में क्या होगा आगे….
विराट को लगती है गोली
शो में अब तक आपने देखा कि सई, विराट के लिए अपने प्यार के एहसास को समझ नहीं पा रही है. इस बीच विराट एक मिशन पर जाता है, जहां उसे गोली लग जाती है. वहीं जब सई को इस बात का पता चलता है तो वह विराट से बात करने की कोशिश करती है. लेकिन वह बात नहीं कर पाती, जिसके कारण वह टूट जाती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- विराट को लगेगी गोली तो सई को दूर रखने की कोशिश करेगी पाखी, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट
पाखी को मिलेगी वार्निंग
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां विराट मिशन पर होगा तो वहीं सई उसकी सलामती की दुआ मांगती नजर आएगी. इस बीच विराट की मां पाखी को आगाह करती नजर आएगी. दरअसल, विराट की मां, पाखी को सई के घर लौटने के बाद दोनों की शादीशुदा जिंदगी से दूर रहने के लिए कहेगी, जिसके कारण पाखी को बड़ा झटका लगेगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupamaa की बीमारी के बीच धूमधाम से होगी समर और नंदिनी की सगाई, फोटोज वायरल
सई लेगी ये फैसला
View this post on Instagram
पाखी को वार्निंग मिलने के बाद पूरा परिवार अस्पताल पहुंचेगा. जहां सई भी भागती-भागती पहुंचेगी. लेकिन पाखी उसे विराट और पूरे परिवार से मिलने नहीं देगी और कहेगी कि विराट तुमसे कभी नहीं मिलना चाहेगा. हालांकि सई, पाखी से कहती नजर आएगी कि वह विराट के होश में आने का इंतजार करेगी और अगर वह होश में आते ही मुझसे मिलने के लिए नहीं कहेगा तो वह कभी उसका चेहरा नहीं देखेगी. अब देखना ये है कि पाखी, सई को विराट से दूर रखने के लिए कौनसी चाल चलती नजर आएगी.