सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ रिलीज पर है, काफी समय तक इंतज़ार के बाद अभिनेता सलमान ने अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की ठानी. हालाँकि ये फिल्म बड़े पर्दे को सोचकर ही बनाई गयी थी, लेकिन कोविड 19 की दूसरी वेव और लॉकडाउन के चलते वे ऐसा नहीं कर पाएं और अब जी5 पर रिलीज हो रही है. फिल्म की प्रमोशन और देश की गंभीर हालात पर चर्चा करते हुए सलमान कहते है कि कोविड की वजह से उन्होंने फिल्म को रिलीज से रोका था, पर कोविड और लॉकडाउन ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है . आसपास के माहौल से लोग भयभीत हो रहे है, ऐसे में ये फिल्म उन्हें थोड़ी मनोरंजन देगी, जिसका अभी सबको जरुरत है. ओटीटी पर फिल्म के रिलीज से मैं लॉस के बारें में अब मैं नहीं सोचता, क्योंकि फिल्म को बहुत मुश्किल से पूरा किया गया है. फिल्म का कुछ भाग कोविड की पहली वेव के दौरान शूट किया गया है. हां इतना जरुर है कि बाद में थिएटर हॉल खुलने पर मैं इसे फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज करने की इच्छा रखता हूं.
View this post on Instagram
इसके आगे सलमान कहते है कि ये बहुत ही ख़राब दौर गुजर रहा है, पहले वेव में दूर-दूर कोरोना संक्रमण की बात सुनाई पड़ती थी, पर इस बार हर परिवार में कोविड घुस चुका है और बहुतो ने अपने प्रियजनों को खोया है. इस बार कोविड बहुत खतरनाक हो चुका है. असल में लोग सुनते नहीं, इधर-उधर भीड़ में घूमते रहते है और संक्रमण वयस्कों में भी फ़ैल जाता है. इस समय हुए नुकसान से दुखित व्यक्ति, पूरा जीवन अपराधबोध से ग्रसित हो जाता है. इसके अलावा लोग वैक्सीन लगाने से डरते है, पर वैक्सीन से ही आप इस महामारी से बच सकते है और बीमार व्यक्ति वेंटिलेटर पर जाने से बच सकता है. इस समय सेफ्टी और हेल्थ सबसे अधिक जरुरी है, क्योंकि परिवार के किसी भी लॉस को आगे चलकर सम्हालना मुश्किल होगा. मैंने भी एक वैक्सीन लिया है और दूसरा लेने वाला हूं. मेरा सभी से कहना है कि सभी लोग उम्र की सीमा आने पर वैक्सीन अवश्य लगवा ले, क्योंकि हमारे देश में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर ही ठीक नहीं है. देखा जाय तो विश्व में किसी भी देश के पास एक साथ इतने लोगों के बीमार पड़ने पर इलाज मिलना मुश्किल हुआ है. यहाँ भी एक साथ इतने सारे कोविड पीड़ितों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन और बेड की कमी से लोगों की जाने जा रही है. वास्तव में ये कठिन घड़ी है, सभी परेशान है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन