कैसा हो आई मेकअप
आंखों की खूबसूरती के लिए आई मेकअप हमेशा परफैक्ट होना चाहिए.
आईब्रोज के नीचे हमेशा लाइट शेड्स लगाएं, अच्छा दिखेगा.
पलकों के पास और आंखों की साइड्स पर डार्क शेड्स अप्लाई करें.
पलकें छोटी हों तो लैंथनिंग मसकारा लगाएं.
पलकें कम घनी हों तो वौल्यूम देने वाला मसकारा यूज करें.
कौंटैक्ट लैंस या संवेदनशील आंखों पर हमेशा जैंटल मसकारा अप्लाई करें.
औयली स्किन से छुटकारा
स्किन औयली हो तो हमेशा उसे ब्लौटिंग पेपर से पोंछें, जो अतिरिक्त तेल को सोख लेता है.
बालों को बाउंसी बनाएं ऐसे
बालों में अगर आप ने कोई कलर नहीं लगाया है और आप के बाल नैचुरल हैं, तो उन्हें कभी हेयरब्रश से ब्रश न करें. इस से अच्छा होगा कि आप अपनी उंगलियों से सुलझाने का प्रयास करें. ऐसा करने से बालों में बाउंस आने लगेगा.
चिपचिपे बालों के लिए
अगर बाल चिपचिपे हो गए हों तो इस का मतलब आप ने कंडीशनिंग सही नहीं की है. कंडीशनर को हमेशा बालों के सिरों पर लगाएं न कि उन की जड़ों में.
फेक आईलैशेज
फेक आईलैशेज को उभारने व सुंदर दिखाने के लिए आईलैशेज अप्लाई करने के बाद उन पर भी हलके हाथों से मसकारा ऊपर की ओर लगाएं.
पहचानें अपना फाउंडेशन
फाउंडेशन का चयन करना हो तो उसे जौ लाइन के पास की स्किन पर ही अप्लाई करें. अप्लाई करते समय ध्यान रहे कि आप नैचुरल लाइट में हों. आप के चेहरे की स्किनटोन आप की गरदन की नैचुरल स्किनटोन से अलग नहीं होनी चाहिए, इस बात का ध्यान रखें.
दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में स्किन व हेयर से जुड़ी कुछ खास टिप्स मेकअप व ब्यूटी ऐक्सपर्ट्स द्वारा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स