सूट हो या फिर साड़ी जिसे पहनकर नारी या फिर लड़की एक अलग ही आभा बिखेरती है. बनारसी साड़ी में लिपटी सोलह सिंगार किये हुए एक भारतीय नारी की छवि दिखती है जब हम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बात करते हैं. भारत में शायद ही ऐसी कोई औरत होगी जिसकी अलमारी में एक बनारसी साड़ी या दुपट्टा ना हो. दुल्हन की बकसिया भी एक बनारसी साड़ी और दुपट्टा ज़रूर समेटे होती है, भारतीय महिलाओं में बनारसी सिल्क का क्रेज हमेशा ही देखने को मिल जाता है. यह क्रेज अब केवल बनारसी सिल्क साड़ियों तक ही सीमित नहीं रहा है.

बाजार में अब बनारसी सिल्क के फैंसी दुपट्टे भी आने लगे हैं. इन दुपट्टों की सबसे बड़ी खासियत है कि आप इन्हें किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ कैरी करके पार्टी लुक पा सकती हैं. बनारसी दुपट्टों को अगर आप ढंग से कैरी करें तो आपको बहुत ही अच्छा और खूबसूरत लुक मिल सकता है. आप बनारसी दुपट्टों के साथ नए-नए एक्स पेरिमेंट कर सकती है.

बनारसी दुपट्टे को सूट के साथ कैसे ड्रेप करें

यह जरूरी नहीं है कि आप बनारसी सिल्क के सूट के ऊपर ही बनारसी दुपट्टा कैरी करें. आप इसे ब्रोकेड, चंदेरी सिल्क, साटन आदि फैब्रिक के कुर्ते पर भी कैरी कर सकती है जैसे की आप गोल्ड न सिल्कर सूट पर रेड बनारसी सिल्क दुपट्टा पहन सकती है.

बनारसी दुपट्टे को आप कई तरह से सूट पर ड्रेप कर सकती हैं. जैसे आप किसी सिपंल सूट के साथ रेड बनारसी दुपट्टे को शॉल के अंदाज में कैरी कर सकती है और साथ में कानो में हेवी ईयररिंग पहने. आप इस तरह से अपने लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...