कोरोना महामारी के ही दौरान प्रापर्टी के दामों मे आयी गिरावट और महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्टैंप ड्यूटी में दी गयी छूट के चलते सनी लियोनी. अमिताभ बच्चन और अजय देवगन सहित कई बड़ी हस्तियों ने जमकर प्रापर्टी की खरीददारी की. अप्रैल माह में अमिताभ बच्चन ने सनी लियोनी के पड़ोस में ही 5184 स्क्वायर फुट का नया आशियाना खरीदा है. द्ध को मिले रजिट्रेशन के कागजों के अनुसार यह प्रापर्टी डुपलेक्स क्रिस्टल ग्रुप प्रोजेक्ट में है. जिसकी कीमत 31 करोड़़ रूपए हैं इसी में 16 मार्च को सनी लियोनी ने 16 करोड़ रूपए में एक फ्लैट खरीदा थाण्सूत्रों की माने तो अमिताभ बच्चन ने दिसंबर 2020 में यह प्रॉपर्टी खरीदी थी. मगर उन्होने इसका रजिट्रेशन अप्रैल 2021 में कराया और बासठ लाख रूपए की स्टैंप ड्यूटी चुकायी है यानी कि कोरोना माहामरी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने स्टैंप ड्यूटी में जो छूट दी है. उसका फायदा अमिताभ बच्चन ने उठाया हैण्ज्ञातब्य है कि अमिताभ बच्चन के पास पहले से मुंबई के जुहू इलाके में पांच बंगले हैं.
ये भी पढ़ें- अनुपमा के बाद वनराज ने काव्या को दिया धोखा, शादी के बीच किया ये काम
अजय देवगन ने भी खरीदा 60 करोड़ रूपए में जुहू में नया बंगला
अमिताभ बच्चन के बाद अब अभिनेता अजय देवगन ने भी जुहू इलाके में ही अपने बंगले के नजदीक ही एकपोल को आपरेटिब सोसायटी स्थित 590 स्क्वायर यार्ड में फैला स्वलिंग बंगला खरीदा हैण्यह बंगला अजय देवगन के बंगले शक्ति से ज्यादा दूर नही है. सूत्र दावा कर रहे हैं कि इसे अजय देवगन ने साठ करोड़ रूपए में खरीदा है. पर अजय देवगन की तरफ से इसकी कीमत की पुष्टि नही की गयी है. जबकि उनके प्रवक्ता ने बंगला खरीदने की बात स्वीकार की है. सूत्र दावा करते है कि इस बंगले की कीमत लगभग सत्तर करोड़ रूपए है. मगर कोरोना महामारी के चलते दाम गिरे हैं और अजय देवगन को 60 करोड़ रूपए में मिला. सूत्र यह भी दावा कर रहे है कि अजय देवगन ने बंगले के अंदर नवीनीकरण व इंटीरियर डेकोरेशन आदि का काम शुरू करवा दिया है.