- लेडी डाॅक्टर की क्लीनिक से बाहर स्पाॅट हुई मलाईका अरोड़ा, साथ में थे अर्जुन कपूर. शादी के पहले ही खुशखबरी की तैयारी.

- भाजपा के बंगाल में बुरी तरह से हारने के बाद, मिथुन चक्रवती जा रहे हैं ममता बनर्जी के खेमे में.

- भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार का निधन. कोरोना से संक्रमित होने पर सांस लेने में हो रही थी तकलीफ.

सोशल मीडिया में वायरल हुईं इन तीन सुर्खियों में आखिर क्या समानता है? बस यही कि ये तीनों अफवाहें हैं, हकीकत नहीं. जी हां, 7 जून 2021 को सायरा बानो को 24 घंटे के अंदर दूसरी बार ट्वीट करके बताना पड़ा कि उनके पति यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार की तबीयत स्थिर है, डाॅक्टरों का कहना है एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. लेकिन फेसबुक से लेकर ट्वीटर और यूट्यूब में तो दिलीप कुमार को श्रद्धांजलियां देने की होड़ लगी थी. यहां तक कि लोगों ने तो कंधों में जाती हुई उस अर्थी का फोटो भी डाला था, जिसे दिलीप कुमार की बतायी जा रही थी.

ये सचमुच बेशर्मी की हद है. पिछले चार पांच सालों मं दर्जनों बार रह रहकर इस तरह की अफवाहें दिलीप कुमार की मौत को लेकर उड़ चुकी हैं. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो कहती हैं, ‘अब तो साहब की मौत को लेकर अफवाह एक रूटीन का हिस्सा बन गई है.’ हर बार इस तरह की अफवाह के बाद सायरा बानो को दिलीप कुमार के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से इसका खंडन करना पड़ता है. लेकिन इन खंडनों के बाद आजतक एक भी अफवाह वीर सामने आकर शर्मिंदा होने और माफी मांगने की हिम्मत नहीं कर सका. बार बार दिलीप कुमार की मौत की अफवाह उड़ाने वालों में इतनी गैरत नहीं है कि वो कभी सामने आकर कहें कि उनसे गलती हो गई. जरा कल्पना करिये एक ऐसे वक्त में जब हर तरफ कोरोना महामारी का तांडव व्याप्त हो, हर कोई दहशत मंे हो, उस समय एक ऐसे व्यक्ति के मरने की अफवाह जो पहले ही 99 साल का हो और सालों से बिस्तर में हों कितनी बड़ी अमानवीयता है. क्योंकि दिलीप कुमार की सेहत जिस मोड़ पर है, उसमें वह कभी भी इस त्रासदी का शिकार तो हो ही सकते हैं, लेकिन बार बार जिस तरह उनकी मौत के अफवाह उड़ायी जा रही है, उससे जिस दिन वह वाकई नहीं रहेंगे, उनके चाहने वालों को काफी समय तक इसका यकीन ही नहीं होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...