फ्रैंडशिप कब किस उम्र में किससे हो जाए , कहां नहीं जा सकता. और फिर उस लम्हे से जीवन इतना खूबसूरत लगने लगता है कि अपनी इस दोस्त के लिए हम चाँद तारे तक तोड़ लाने की बात करने लगते हैं. क्योंकि विपरीत लिंग के प्रति अट्रैक्शन जो होता है. ये सही है कि आप इस रिश्ते में एकदूसरे को समझें, एकदूसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएं, एक दूसरे की फीलिंग्स की कद्र करें, एक दूसरे से हर बात शेयर करें, एक दूसरे की मदद करें. लेकिन जब आपकी पार्टनर इस रिश्ते की आड़ में धीरेधीरे आपसे महंगे गिफ्ट्स की डिमांड करने लगे तो आपके लिए थोड़ा सतर्क होना जरूरी है, ताकि ये दोस्ती आपकी जेब पर भारी न पड़े और आप अपने पार्टनर की सच्चाई को भी जान पाएं. हम आपको बताते हैं कि जब गर्लफ्रैंड करे डिमांड तब आपको क्या करना है और किन बातों का आपको भी ध्यान रखना है.
– फ्रैंडशिप डे पर रिंग की डिमांड
गिफ्ट चाहे छोटा हो या बड़ा , वही अच्छा लगता है, जो दिल से दिया जाता है. न कि मांग कर लिया हुआ गिफ्ट. अभी आपने वैलेंटाइन डे पर ही उसे ब्रैंडेड शौपिंग करवाई थी, लेकिन अब फिर से आने वाले फ्रैंडशिप डे के लिए अगर वह रिंग की डिमांड करने लगे तो आप उसे बोलें कि रिंग तो मैं इस बार तभी दूंगा जब तुम भी इस खास दिन पर अपने हाथों से मुझे रिंग पहनाओगी, वो भी मुझसे पहले . अगर वे मान जाए तो ही उसे रिंग गिफ्ट करे, क्योंकि इस सौदे में घाटा जो नहीं है. लेकिन अगर वह साफ मना कर दे तो आपको भी बिना शर्म किए साफ इंकार कर देना चाहिए. क्योंकि दोस्ती सिर्फ वन वे नहीं बल्कि टू वे पर चलती है.
– आई फोन की जिद
आप दोनों का शौपिंग पर जाने का प्लान बना हो और इस प्लान को बनाने का पूरा क्रेडिट आपकी गर्लफ्रैंड को जाता हो. क्योंकि उसने ही आप पर शौपिंग के लिए जोर जो डाला है . तो आप पहले से ही थोड़ा सावधान हो जाएं. क्योंकि शौपिंग मतलब आपकी पॉकेट पर बोझ पड़ना. ऐसे में अगर वे जबरदस्ती आपसे आई फोन लेने की जिद करने लगे ये बोलकर कि मैं पैसे व कार्ड लाना भूल गई हूं, इसलिए अभी तुम अपने कार्ड से पेमेंट कर दो, बाद में मैं चुका दूंगी तो आप स्मार्ट बनकर साफ मना कर दें कि मैं कार्ड ही नहीं लाया. इसलिए तुम्हें नहीं दिला सकता. क्योंकि अगर अभी आपने पेमेंट कर दी, तो समझ जाएं कि आपकी जेब पर डांका डल गया है. भले ही वो आपके न करने पर आपसे मुंह बना लें तो बनाने दें. क्योंकि पैसों के बल पर कोई भी रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाता है.
ये भी पढें- जानें क्या हैं हैप्पी मैरिड लाइफ के 5 टिप्स
– अपनी हर जरूरतों के लिए आप पर निर्भरता
अगर फ्रैंडशिप होने के बाद से वह अपनी हर जरूरतों के लिए आप पर निर्भर है, तो समझ जाएं कि आपसे रिश्ता सिर्फ पैसों के लिए ही रखा हुआ है. कभी फोन रिचार्ज, तो कभी कैब का बिल , तो कभी महंगे रेस्टोरेंट्स में जाने का शौक , यहां तक कि प्यार का सहारा लेकर हर महीने आपसे मोटी रकम वसूल करना. अगर ऐसा आपकी गर्लफ्रैंड की आदत में शामिल हो गया है तो पहले तो उसे प्यार से समझाने की कोशिश करें , लेकिन फिर भी समझ न आए तो ब्रेकअप में ही समझदारी है. क्योंकि अगर ब्रेकअप नहीं किया तो आप सिर्फ लुटेंगे ही , क्योंकि प्यार जो नहीं है इस रिश्ते में.
– स्मार्ट वाच की डिमांड
हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रैंड के फ्रैंड्स के पास स्मार्ट वाच या फिर ब्रैंडेड कंपनी की वाच हो. लेकिन उसके पास नहीं. ऐसे में वह रोज आप पर इसे दिलवाने का दबाव बनाए. यहां तक कि अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए आपके साथ इतना अधिक मीठा व्यवहार करें कि आप भी सोच में पड़ जाएं. ऐसे में आप उसकी मीठीमीठी बातों में आने से बेहतर आप समझदारी से काम लें. उसे बोलें कि अभी ये मेरे बजट में नहीं है. इसलिए नहीं दिलवा पाउँगा. आगे भी इस तरह की महंगी चीजें दिलवाने का वादा न करें. समझदार के लिए इस तरह के जवाब ही काफी होते हैं.
ध्यान दें –
– शोऑफ़ से बचें
अकसर लड़कों की यह आदत होती है कि वे अपनी गर्लफ्रैंड पर टशन ज़माने के लिए उन पर कभी अपने पैसों का टशन दिखाते हैं तो कभी उन्हें महंगेमहंगे रेस्टोरेंट्स में ले जाते हैं. जिससे वे अपने बोयफ़्रेंड को काफी अमीर समझ कर उन्हें लूटने लगती हैं . जो बाद में उनकी परेशानी का कारण बन जाता है. क्योंकि रोजरोज की डिमांड्स पूरी करना किसी के बस में नहीं होता. इसलिए शुरुवात से ही रिश्ते में शोऑफ को जगह न दें. ताकि आगे ये रिश्ता बोझ न बने.
– उसे भी मौका दे
अगर आप अपनी फ्रैंडशिप को ये देखने के लिए आजमाना चाहते हैं कि ये प्यार सच्चा है या फिर सारा पैसों का खेल है तो आप अपनी गर्लफ्रैंड को भी खर्चा करने का मौका दें. हर बात में आप आगे आकर उसे पैसे देने से न रोकें. क्योंकि इससे उसकी असलियत सामने नहीं आ पाएगी. आप अगर रेस्टोरेंट में गए हैं और लंच या डिनर के बाद जब बिल देने की बारी आए तो आप ये कहकर भी उससे पैसे निकलवा सकते हैं कि यार सोरी मैं तो जल्दीजल्दी में पर्स ही लाना भूल गया. ऐसे में अगर वे खुशीखुशी ये कहकर दे दे कि कोई बात नहीं डिअर कभी तुम तो कभी मैं , . तो समझ जाएं कि रिश्ता थोड़ा सच्चा है और अगर मुंह बनाए और मजबूरी में बिल पे करने के बाद आपसे ठेडाठेडा बोले तो समझ जाएं कि वे सिर्फ आपके पैसों पर ऐश करना चाहती है.
– आपकी कमाई सिर्फ आपकी ही
हो सकता है कि आपका घर परिवार भी अच्छा हो और आप अच्छी जौब भी करते हो. लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं कि आपकी कमाई को बिना सोचेसमझे आपकी गर्लफ्रैंड यूं ही बर्बाद करे. इसलिए आपको कब, कहा, कितना खर्चा करना है, इस बात का निर्णय आपको लेना होगा. और जब भी आपकी गर्लफ्रैंड बोले कि यार तुम तो कमाते हो, फिर भी इतनी कंजूसी किस बात की, तो आप उसे बोलें कि ये मेहनत की कमाई है और जब जरूरत होती है तो मैं खर्च करता ही हूँ. अगर मैं आज कमाया हुआ आज ही उड़ा दूंगा तो भविष्य के लिए क्या बचाऊंगा. इससे उसे समझ आ जाएगा कि आपके पैसों को खर्च करवाना इतना आसान नहीं.
ये भी पढ़ें- कैसे निभाएं जब लाइफ पार्टनर हो इमोशनल
– समझें जरूरत को भी
जरूरी नहीं कि हर गर्लफ्रैंड लूटने वाली ही हो और हर बार डिमांड लूटने के मकसद से ही की गई हो. क्योंकि कई बार जरूरत के कारण भी उसे आपसे कुछ मांगना पड़ सकता है. ऐसे में आपकी भी ये जिम्मेदारी है कि आप उसके तुरंत बोलते ही न न कर दें, बल्कि उसकी बात को सुनें व जरूरत को समझें. अगर आपको लगता है कि उसकी मांग जायज है और आप उसे अफोर्ड कर सकते हैं तो हेल्प जरूर करें. क्योंकि अगर आप ज़रूरत के समय भी जान बूझकर मुंह मोड़ लेंगे तो ये एक मजबूत रिश्ते के लिए सही नहीं होगा.