स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) को पूरा एक साल हो गया है, जिसके चलते सीरियल के स्टार्स बेहद खुश हैं. वहीं नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के कारण सीरियल की टीआरपी भी पहले नंबर पर बनी हुई हैं. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….
किंजल परितोष ने छोड़ा शाह हाउस
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि अनुपमा जहां अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुकी है तो वहीं काव्या और वनराज की जिंदगी में उलट-पुलट शुरु हो गई है, जिसके चलते सीरियल में फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. इसी बीच किंजल और पारितोष ने भी घर छोड़कर राखी के पेंट हाउस में रहने का फैसला कर लिया है. हालांकि इसके चलते जहां अनुपमा टूटती हुई नजर आएगी तो वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) और बा नाराज दिखेंगे. हालांकि किंजल शाह हाउस छोड़ना नहीं चाहती लेकिन परितोष और किंजल की मां राखी अपने फैसले पर अड़े हुए हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने किया नंदिनी का बुरा हाल, होने वाली बहू पर ऐसे ढाया जुल्म!
View this post on Instagram
अनुपमा पर लगाया बा ने इल्जाम
View this post on Instagram
काव्या का बा को अपनी तरफ करने का प्लान धीरे-धीरे कामयाब हो रहा है. दरअसल, परितोष के घर छोड़ने के लिए बा अपकमिंग एपसोड में अनुपमा को जिम्मेदार ठहराने वाली है. दरअसल, बा, अनुपमा से कहेंगी कि घर में बंटवारा पहले ही हो गया था, अब वह परिवार भी बांट रही है. हालांकि वनराज (Sudhanshu Pandey) इस बात पर बा के खिलाफ होगा. लेकिन बा ज्यादा देर अनुपमा से नाराज नही रहेंगे.
View this post on Instagram
पाखी को भड़काएगी काव्या
View this post on Instagram
बीते दिनों जहां काव्या , किंजल को अनुपमा के खिलाफ भड़काती नजर आई थी तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में उसका अगला मोहरा पाखी होगी. दरअसल, आने वाले एपिसोड में समर पूरे परिवार को अनुपमा की एकेडमी दिखाने ले जाएगा. इस दौरान पाखी और काव्या अकेले रहेंगे. वहीं पाखी लगातार अनुपमा (Anupama) को फोन मिलाएगी, लेकिन नेटवर्क न होने की वजह से अनुपमा का फोन नहीं लगेगा. ऐसे में काव्या (Madalsa Sharma), पाखी से कहेगी कि अनुपमा की पहली प्रायॉरिटी समर है. इसके बाद वो किंजल और पारितोष को चाहती है और फिर नंदिनी. और उसका नंबर आखिर में आता है, जिसके बाद पाखी सोचती नजर आएगी. हालांकि देखना होगा कि क्या पाखी अनुपमा के खिलाफ होगी या काव्या का सपना फिर टूट जाएगा.
ये भी पढे़ं- किंजल और तोषू ने छोड़ा घर, अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट