बौलीवुड की मशहूर अदाकारा के पति व व्यवसायी राज कुंद्रा को सोमवार की देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने अश्लील फिल्में पोर्नोग्राफी बनाने और उन्हे ऐप के माध्यम से वितरित करने के मुख्य साजिश कर्ता के आरोप के साथ गिरफ्तार कर लिया. अब आज, मंगलवार को राज कुंद्रा की मेडीकल जांच के पास अदालत में पेश किया जाएगा. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने दावा किया है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ ठोस सबूत हैं. सोमवार की देर रात गिरफतार करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से सख्ती से पूछताछ की है.
इस वर्ष की शुरूआत यानी कि फरवरी 2021 माह में मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने अश्लील फिल्में पोर्नोग्राफी बनाने और उन्हे ऐप तथा अलग अलग ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए स्ट्रीम करने का केस दर्जकर जांच शुरू की थी. उस वक्त क्राइम ब्रांच ने नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. उसके बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी की थी. मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि बाकायदा ‘हॉटशॉट’नामक एक ऐप बनाया गया था और उस पर अश्लील फिल्मों को स्ट्ीम@रिलीज किया जाता था. उसके बाद लोगों से पैसे लिए जाते थे. पुलिस के मुताबिक, इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं. जबकि राज कुंद्रा ने दावा किया था कि इससे उनका कोई संबंध नहीं है. मगर अब पुलिस ने राज कुंद्रा के खिलाफ पुख्ता सबूत होने की बात कहते हुए उन्हे गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना ने बदल दी ओटीटी प्लेटफौर्म की सूरत
लेकिन पुलिस सुत्रों के अनुसार गिरफ्तार नौ लोगों के बयान तथा तकनीकी सबूतों के आधार पर ही राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है. अब तक की जांच के अनुसार राज कुंद्रा ही मुख्य आरोपी और साजिश कर्ता हैं.
मुंबई पुलिस के अनुसार जो लड़कियां मुंबई फिल्म नगरी में अभिनेत्री बनने के मकसद से आती थीं,उन भोली भाली व संघर्षरत लड़कियों को फंसाकर अश्लील फिल्में बनायी जाती थी. इन लड़कियों को बड़े बैनरों की फिल्मों में हीरोईन बनाने का लालच देकर उनसे जबरन अश्लील फिल्मों में अभिनय करवाया जाता था. इस तरह अश्लील फिल्म बनाने के बाद उन्हें मोबाइल ऐप और ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम कर लाखों रूपए कमाए जाते थे. फरवरी माह में एपीआई लक्ष्मीकांत सालूखे ने जानकारी मिलने पर मुंबई,मढ़ आईलेंड के एक बंगले पर छापा मारा,तो उस वक्त वहां पर अश्लील फिल्म की शूटिंग चल रही थी. जिसके चलते अभिनेत्री व निर्माता गहना वशिष्ठ सहित कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. तभी से मुंबई क्राइम ब्रांच पोर्नोग्राफी के इस गैर कानूनी धंधे की जांच में जुट गयी थी.
मूलतः भारतीय मगर लंदन में जन्मे व पले राज कुंद्रा का लंदन में बहुत बड़ा व्यवसाय है. राज कुंद्रा के पिता लुधियाना,पंजाब,भारत से लंदन चले गए थे. 2004 में उन्हें अमीरो में 198 वां ब्रिटिश एशियन व्यवसायी माना गया था. राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी कविता को तलाक देकर 22 नवंबर 2009 में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से विवाह रचाया था. यहां वह और शिल्पा शेट्टी जुहू में समुद्र के किनारे एक आलीशान बंगले में रहते हैं. शिल्पा शेट्टी ने बेटे को 21 मई 2012 को जन्म दिया. फिर सरोगसी से 15 फरवरी 2020 को एक बेटी के पिता बने.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta… से हुई Karan Kundra की छुट्टी, कार्तिक-सीरत की लाइफ से दूर होगा रणवीर
राज कुंद्रा ने 2015 में भारत में ‘‘बेस्ट डील’’नामक टी वी चैनल की शुरूआत की. इसके अलावा ‘सुपर फ्लाइट लीग’,‘विआन इंडस्ट्रीज’ सहित उनकी कई दूसरी कंपनियां भी हैं.
यूं तो राज कुंद्रा पहले भी विवादो में रहे हैं. राज कुंद्रा के खिलाफ अभिनेत्री व मॉडल पूनम पांडे ने आपराधिक केस दर्ज कराया था.