आजकल तकनीक का जमाना है और उसी का एक हिस्सा है सोशल मीडिया. फेसबुक, व्हाट्स एप, ट्विटर, यू ट्यूब जैसे अनेकों प्लेटफॉर्म आज मौजूद हैं जिनसे जिंदगी काफी आसान भी हुई है. कोरोना काल में जब मेल मुलाकातों का सर्वथा अभाव था तो व्हाट्स एप पर ही लोगों ने एकदूसरे का सम्बल बढ़ाया.
व्हाट्स एप पर ग्रुप बनाना आजकल बड़ी ही आसान और सहज बात है. आजकल व्हाट्स पर ग्रुप बनाकर बड़े बड़े ऑफिसेज के क्रिया कलाप किये जाते हैं. यहां पर ग्रुप बनाने से लाभ यह होता है कि एक साथ आप कई लोगों तक अपनी बात पहुंचा पाते हैं. यद्यपि आजकल टेलीग्राम पर भी ग्रुप बनाकर चर्चा की जाती है परन्तु टेलीग्राम की अपेक्षा व्हाट्स एप अधिक चलन में है. ग्रुप में जुड़ना तो आसान है परन्तु वहां के नियम कायदों को फॉलो करना अत्यंत आवश्यक होता है. यहां पर प्रस्तुत है व्हाट्स एप ग्रुप के 7 एटिकेट्स जिन्हें हम सबको आवश्यक रूप से अपनाना चाहिए-
1. -पूछना है जरूरी
किसी भी प्रकार का ग्रुप बनाते समय सम्बंधित सदस्यों को ग्रुप में जोड़ने से पहले पूछ अवश्य लें कि वे ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं अथवा नहीं क्योंकि कई बार आपके परिचित ही एक दूसरे को आपस में जानते नहीं है ऐसे में वे ग्रुप में स्वयम को असहज अनुभव करते हैं और ग्रुप को छोड़ देते हैं इसलिए पूछना अत्यंत आवश्यक है हां परिवार के सदस्यों को आप बिना पूछे जोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कश्मीर में है एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
2. -नियमों का करें पालन
पारिवारिक के अलावा अक्सर ग्रुप किसी व्यवसाय, किसी गतिविधि या चर्चा के लिए बनाए जाते हैं. यदि आप ऐसे किसी ग्रुप के सदस्य हैं तो उस ग्रुप एडमिन के द्वारा बनाये गए नियमों का पालन अवश्य करें. उदाहरण के लिए सोसाइटी के ग्रुप आवश्यक सूचनाओं के लिए तो किसी प्रकाशन संस्थान का ग्रुप विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए बनाया जाता है और ऐसे ग्रुप्स पर इमोजी, गुडमार्निंग और अन्य कोई भी सन्देश भेजना मना होता है इसी प्रकार के नियम प्रत्येक ग्रुप के होते हैं.
3. -निजी बातें न करें
अक्सर लोग ग्रुप पर ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करना प्रारम्भ कर देते हैं जो उस ग्रुप में एड नहीं होता है. बाद में किसी अन्य से जब उसे पता चलता है तो वह दुखी होता है. इसलिए ग्रुप पर किसी भी निजी चर्चा को करने से बचें और यदि कोई कर भी रहा है तो भी उसे रोक दें.
4. -पोस्ट करने से पहले पढ़ लें
आप किसी भी प्रकार के ग्रुप से जुड़ें हों वहां पर हो रही चर्चा के बारे में कुछ भी पोस्ट करने से पहले पूर्व के संदेशों को भली भांति पढ़ लें फिर अपना मत पोस्ट करें. अक्सर लोग बिना पढ़े बस अपना मत व्यक्त कर देते हैं जिससे कई बार बात बिगड़ जाती है.
5. -ग्रुप का नाम न बदलें
ग्रुप का नाम एडमिन अपने अनुसार रखता है. इसलिए एडमिन द्वारा रखे गए नाम, फोटो या सन्देश को बदलने का प्रयास न करें. यदि आप उसमें कुछ बदलाव चाहते ही हैं तो एडमिन के व्यक्तिगत नम्बर पर जाकर सजेस्ट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Monsoon Special: इन 6 टिप्स से घर की सीलन को कहें बाय-बाय
6. -@का करें प्रयोग
यदि आप ग्रुप के किसी एक ही व्यक्ति के लिए कुछ मैसेज करना चाहते हैं तो उस व्यक्ति के नाम से पूर्व @का प्रयोग करें इससे जब भी वह व्यक्ति ग्रुप खोलेगा तो उसे स्वयम को टैग किये जाने का नोटिफिकेशन दिखेगा और वह आसानी से जबाब दे सकेगा.
7. -व्यक्तिगत पोस्टिंग न करें
ग्रुप पर कभी भी अपने व्यवसाय, चैनल या किसी समारोह आदि की व्यक्तिगत जानकारी पोस्ट न करें. आपके द्वारा इस प्रकार किया गया अपना प्रचार दूसरों के लिए आपत्तिजनक हो सकता है इसके अतिरिक्त आपको देखकर दूसरे भी अपना प्रचार प्रसार करना प्रारम्भ कर देते हैं जिससे ग्रुप की गरिमा ही समाप्त हो जाती है.