स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में इन दिनों पाखी और काव्या की दोस्ती देखने को मिल रही है, जिसके चलते शाह परिवार काफी परेशान नजर आ रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में पाखी और काव्या के बीच दरार देखने को मिलने वाली है. वहीं फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. जहां पाखी अपनी मां अनुपमा से माफी मांगेगी, जिसके चलते काव्या का गुस्सा देखने लायक होगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या ने छोड़ा पाखी का साथ

अब तक आपने देखा कि डांस कौम्पीटिशन के लिए पाखी, अनुपमा को छोड़ काव्या का साथ मांगती है, जिसके चलते वह अनुपमा की कदम कदम पर बेज्जती करती हुई नजर आती है. लेकिन काव्या, पाखी को धोखा देती है और कौम्पटीशन से गायब हो जाती है. वहीं पाखी उसे जगह-जगह ढूंढती है. वहीं स्टेज पर काव्या-पाखी के नाम की अनाउंसमेंट होती है, जिसके कारण पूरा परिवार दोनों का इंतजार करते नजर आता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarpluss)

ये भी पढ़ें- नहीं रहे ‘प्रतिज्ञा’ के ‘सज्जन सिंह’, इस वजह से हुआ निधन

अनुपमा से मांगी मदद

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या के कौम्पीटिशन से जाने के बाद पाखी टूट जाएगी. वहीं पाखी को इस हालत में देखकर अनुपमा उसकी मदद करने की कोशिश करेगी. वहीं पाखी, अनुपमा को काव्या की पूरी बात बताएगी, जिसके बाद वह दोनों स्टेज पर जाकर खूबसूरत डांस करेंगे. दूसरी तरफ अनुपमा और पाखी को साथ में डांस करता देख जहां पूरा शाह परिवार खुश होगा. तो काव्या गुस्से से लाल हो जाएगी. वहीं डांस खत्म होने के बाद पाखी, अनुपमा से मांफी मांगती नजर आएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaastarpluss)

ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं पाखी

सीरियल में अनुपमा के साथ बद्तमीजी करने के चलते पाखी यानी मुस्काम बामने ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. सोशलमीडिया पर दर्शक उनके रोल की बुराइयां कर रहे हैं. हालाकि उनके भाई समर यानी पारस कलनावत ने हाल ही में एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वह सीरियल के रोल से हटकर बेहद संस्कारी हैं.

ये भी पढ़ें- डांस से पहले पाखी को छोड़ गायब हो जाएगी काव्या, क्या करेगी अनुपमा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...