बहुत लंबे समय से हमने दुल्हनों को धीरे-धीरे मेलोड्रामैटिक, इमोशनल होते हुए शादी में एंट्री करते हुए देखा है. इस दौरान वह सौफ्ट और चुपचाप नजर आती थीं और इसी तरह वह अपने घर से माता-पिता के साथ आंसू बहाकर ससुराल चली जाती थीं. वहीं दूसरी तरफ दुल्हन जहां इंतजार करते हुए शालीनता में नजर आती थी तो वहीं दूल्हे धूम धड़ाके के साथ मंडप में प्रवेश करता था. लेकिन ऐसा क्यों? क्या दूल्हे को ही शादी में सारी मस्ती करनी चाहिए?
पर वक्त बदल गया है और आज हमें दुल्हनों के लिए नए रास्ता बनाना चाहिए. क्योंकि शादी के दिन केवल दूल्हे का ही नहीं बल्कि दुल्हन का भी है. ये क्योंकि यह पल उसकी लाइफ का सबसे बड़ा दिन है, जिसकी वह खुद मालिक है और इस खास दिन को वह दुनिया को बड़े ही शाही अंदाज में धूम धड़ाके के साथ शेयर करना चाहती है.
और जैसे ही वह सबसे भव्य शिष्टाचार, रूढ़ियों और अपेक्षित व्यवहार को तोड़ती है तो वह एक उदाहरण पेश करते हुए दूसरी दुल्हनों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करती है और अपना सच्चा अस्तित्व दुनिया के सामने रखती है.
इसीलिए मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ हम उस दुल्हन के लिए जश्न मना रहे हैं, जो लाइफ के इस खास पल और सबसे बड़े दिन को अपने तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए चुनती है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रौडक्ट उसकी इस चमक की जरूरत को पूरा करते हैं. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह देश के किस हिस्से या किस क्षेत्र से आती है. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के पास हर दुल्हन के लिए उसकी शादी में अनूठी एंट्री से मेल खाने के लिए कुछ अनोखे डिजाइन और ज्वैलरी है.
तो मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के साथ भारत की दुल्हनों के लिए शादी में #Makeway के लिए तैयार हो जाइए.