सीरियल अनुपमा में इन दिनों कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते दर्शकों को शो की कहानी बेहद पसंद आ रही हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की जिंदगी में नई मुश्किलें आने वाली हैं, जिसके चलते सीरियल की कहानी नया मोड़ लेती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

काव्या ने कही ये बात

अब तक आपने देखा कि किंजल, सास अनुपमा को औफिस में बौस द्वारा हुई छेड़छाड़ की बात बताती है, जिसके बाद अनुपमा किंजल का साथ देने के लिए उनके बौस को सबक सिखाने का फैसला करती है. वहीं ये बात जब वनराज को पता चलती है तो वह गुस्से में ढ़ोलकिया, जो कि किंजल का बौस है. उसे मारने के लिए तैयार हो जाता है. हालांकि अनुपमा उसे रोककर कहती है कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाएगी, जिसके जवाब में काव्या कहती है कि जो इन्सान 25 सालों में खुद के लिए आवाज नही उठा पाया तो अब क्या उठाएगी. हालांकि अनुपमा उसे करारा जवाब देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa’s Fanpage (@anupamaafp_)

ये भी पढ़ें- खीरे-टमाटर खाने पर मजबूर हुईं Anupamaa, रो रोकर बताया अपना दर्द

ढोलकिया को फंसाती है किंजल

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के कहे अनुसार किंजल, ढोलकिया के पास जाकर माफी मांगेगी, जिसके बाद ढोलकिया उसके पास जाकर रात को साथ कहीं जानें के लिए कहेगा, जिसे पूरा परिवार रिकौर्ड कर लेगा और उसका पूरा सच औफिस वालों के सामने रख देगा.

अनुपमा मारेगी तमाचा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@star_plus_official)

दूसरी तरफ अनुपमा, ढोलकिया को पूरे परिवार के साथ मिलकर सबक सिखाएगी.  वहीं ढोलकिया, वनराज को उसके अतीत के बारे में बताएगा, जिसे सुनकर वनराज कहेगा कि वह काव्या से प्यार करता था और एक रिश्ते में लड़की और लड़के दोनों की मर्जी होनी चाहिए. इसी बीच ढोलकिया किंजल को धमकी देगा कि वो उसे नहीं छोड़ेगा, जिसे सुनकर अनुपमा ढोलकिया को जोरदार थप्पड़ मारेगी. इस दौरान पूरा शाह परिवार साथ नजर आएगा.  हालांकि इन सब के बाद अनुपमा की जिंदगी में दुश्मनों की संख्या में ढोलकिया का नाम भी शामिल हो गया है, जिससे सीरियल की कहानी में नए ट्विस्ट आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Plus (@star_plus_official)

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी ने उड़ाए विराट के होश, देखें funny वीडियो

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...