लेखक- शाहनवाज

आजकल हर किसी के हाथों में स्मार्टफोन होना आम है. यदि आप एंड्रौयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो जाहिर है कि आप ऐप्स का इस्तेमाल भी करते ही होंगे. बिना ऐप्स के एंड्रौयड स्मार्टफोन मानो बिन पतवार की नाव बराबर है जो बेशक समंदर में तैरेगी लेकिन कहां ले जाएगी, इस पर आप का कंट्रोल नहीं होगा. ऐप्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्लेस्टोर का इस्तेमाल तो आप जरूर करते होंगे. कभी अपने काम की ऐप तो कभी गेम्स डाउनलोड करने के लिए. आज हम आप को बताने वाले हैं गूगल प्लेस्टोर के वे टिप्स और ट्रिक्स जिन की आप को लंबे समय से जरूरत तो रही होगी लेकिन आप को उन के बारे में पता नहीं रहा होगा. ये टिप्स एंड ट्रिक्स बेशक आप के बेहद काम आने वाले हैं.

बिना ऐप इंस्टौल किए ऐप यूज करना:

कई बार गूगल प्लेस्टोर पर ऐप्स डाउनलोड करने के लिए आप ने गूगल पर घंटों बरबाद किए होंगे. कोई ऐप पसंद आता होगा, उसे आप पहले डाउनलोड करते होंगे, फिर उसे इंस्टौल करने के बाद उसे यूज कर पाते होंगे और अंत में पता लगता होगा कि यह ऐप तो आप के किसी काम का ही नहीं है. ऐसे में यह तरकीब आप के बेहद काम आ सकती है, जिस से आप बिना ऐप को इंस्टौल किए उसे यूज कर देख सकते हैं और पसंद आए तो उसे डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टौल कर सकते हैं.

कैसे करें :

अपने फोन में प्लेस्टोर ओपन करें > सेटिंग्स खोलें > जनरल सेटिंग्स को क्लिक करें > गूगल प्ले इंस्टैंट पर क्लिक करें > औप्शन को इनेबल करें > अपना फोन रिस्टार्ट करें.

ये भी पढ़ें- बड़े शहरों की सस्ती लेकिन उम्दा मार्केट

चैक करें :

गूगल प्ले इंस्टैंट के औप्शन को इनेबल करने के बाद आप इसे चैक कर सकते हैं कि यह काम करता है या नहीं. इस के लिए आप को प्लेस्टोर पर किसी भी ऐप पर क्लिक करना है और इंस्टौल की बगल में ही आप को ‘ट्राई नाउ’ का औप्शन दिख जाएगा जिस पर क्लिक कर आप उसे ट्राई कर सकते हैं.

बच्चों के लिए प्लेस्टोर को सुरक्षित करना :

आजकल के छोटे बच्चों को गेम्स खेलने के लिए मोबाइल चाहिए होता है और एक बार उन के हाथ मोबाइल लग जाए तो वे प्लेस्टोर से दुनियाभर की अजीबोगरीब ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं. लेकिन कई बार इन ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद उन में ऐसे ऐड्स आ जाते हैं जो बच्चों के लिए देखना ठीक नहीं. गूगल प्लेस्टोर पर पेरैंट्स कंट्रोल को इनेबल कर के आप ऐसा कर सकते हैं.

कैसे करें :

अपने फोन में प्लेस्टोर ओपन करें > सेटिंग्स खोलें > फैमिली पर क्लिक करें > पेरैंट्स कंट्रोल को क्लिक करें और उसे इनेबल करें > पिन या पासवर्ड सेट करें > नीचे ऐप्स एंड गेम्स के औप्शन पर क्लिक करें > अपने बच्चे की उम्र के अनुसार ऐज का सलैक्शन करें और सेव कर दें.

बच्चों को गेम्स या ऐप्स पर पैसे खर्च करने से कैसे रोकें :

दुनियाभर में पबजी और इसी तरह की मिलतीजुलती गेम्स की लत की वजह से बच्चे इन पर पैसे खर्च करने से कतराते नहीं हैं, जिस के लिए वे अपने पेरैंट्स के डैबिट या क्रैडिट कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें बिना बताए हजारों रुपए इन जैसे गेम्स पर खर्च कर देते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने बच्चों को न सिर्फ इस तरह के गेम्स खेलने की लत लगने से रोकें बल्कि यदि वे ऐसे गेम्स खेलते हैं तो कम से कम उन पर आप के पैसे वेस्ट न होने दें. इस के लिए गूगल प्लेस्टोर पर आप बायोमैट्रिक औथेंटिकेशन के फीचर को इनेबल कर के उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं.

कैसे करें :

अपने फोन में प्लेस्टोर ओपन करें > सेटिंग्स खोलें > औथेंटिकेशन पर क्लिक करें > बायोमैट्रिक औथेंटिकेशन को इनेबल करें > अपने जीमेल की आईडी के पासवर्ड को इन्सर्ट करें > ओके कर दें.

याद रखें :

यह फीचर आप के फोन में तभी काम करेगा जब आप ने अपनी डिवाइस को अनलौक करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया होगा. यह सैट करने के बाद पबजी तो क्या, आप प्लेस्टोर में किसी भी ऐप पर पैसे वेस्ट करने से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Travel Special: चलिए बावड़ियों के गांव आभानेरी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...