स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में जल्द ही कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं, जिसके चलते दर्शकों का इंटरेस्ट बढ़ता जा रहा है. वहीं अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया का लुक कैसा होगा इसका भी मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर फैंस अच्छा रिएक्शन दे रहे हैं. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की अनुज से मुलाकात कैसी होगी इसकी फोटोज भी सामने आ गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट की कहानी…
अनुपमा के लिए वापस आई देविका
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि राखी दवे को काव्या ने 20 लाख की रकम चुका दी है, जिसके बाद शाह फैमिली में शांति देखने को मिल रही है. वहीं अनुपमा भी बेहद खुश है. वहीं उसकी खास दोस्त देविका की भी दोबारा शो में वापसी हो गई है. जो अपकमिंग एपिसोड में उसकी जिंदगी में रंग भरती नजर आएगी. वहीं इसमें उसका साथ किंजल, नंदिनी और समर देंगे, जिसके चलते सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- YRKKH: सीरत ने कार्तिक से किया प्यार का इजहार, धूमधाम से होगी दोनों की शादी
अनुज से कुछ ऐसे मिलेगी अनुपमा
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका शाह हाउस आएगी और अनुपमा को उसके पुराने दोस्तों संग मिलने के लिए कहेगी. हालांकि वनराज को यह बात बिल्कुल पसंद नही आएगी. लेकिन काव्या उसे चुप करा देगी. इसी के साथ किंजल अनुपमा को खूबसूरत तरीके से सजाएगी और उससे कहेगी कि क्या पता उसे इस पार्टी में उसकी खुशी मिल जाए, जिसके बाद अनुपमा पार्टी में जाएगी और अनुज कपाड़िया से मुलाकात करेगी. वहीं अपकमिंग एपिसोड में वह उसका 5 करोड़ का औफर भी ठुकराने के लिए तैयार होगी. लेकिन काव्या और वनराज उसके फैसले के खिलाफ होंगे.
ये होगा अनुज का प्लान
View this post on Instagram
अनुपमा की जिंदगी में अनुज कपाड़िया अपना प्यार लेकर आएगा, जिसके साथ सीरियल में कई और ट्विस्ट भी आएंगे. दरअसल, अनुपमा का एक बड़ा सपोर्ट बनकर अनुज उसकी एकेडमी को दोबारा शुरु करेगा, जिससे अनुपमा को कामयाबी मिलेगी तो वहीं वनराज को तगड़ी हार मिलेगी. साथ ही अनुज पूरी कोशिश करेगा कि वनराज को बर्बाद कर सके क्योंकि उसने अनुपमा की जिंदगी बर्बाद की है. हालांकि इस दौरान अनुपमा की दोबारा शादी का भी प्लान देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में किचन में ऐसा होता है अनुपमा का हाल, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन