टीवी के पौपुलर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. वहीं कई सितारे उनके घर और अस्पताल भी पहुंचे. हालांकि कुछ सितारों ने सोशलमीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी. हालांकि इस दौरान सेलेब्स को सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल की चिंता भी हो रही है, जिसे वह फैंस के साथ शेयर करते नजर आए. आइए आपको बताते हैं सेलेब्स की श्रद्धांजलि और शहनाज से जुड़े अपडेट…
असीम रियाज पहुंचे अस्पताल
View this post on Instagram
बिग बौस 14 में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की दुश्मनी जगजाहिर है. लेकिन सिद्धार्थ के निधन की खबर सुनते ही वह कूपर अस्पताल में नजर आए. वहीं सोशलमीडिया पर भी उन्होंने फैंस को सांत्वना दी.
घर पहुंचे ये सितारे
View this post on Instagram
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर सुनते ही सेलेब्स उनके घर पहुंचे जहां पर उनकी मां और शहनाज गिल से मिले. इस दौरान वरुण धवन, रश्मि देसाई, आरती सिंह, देवोलीना बैनर्जी, अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य वाइफ दिशा परमार संग पहुंचे. इसके साथ इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे सिद्धार्थ के घर पहुंचे नजर आए.
ये भी पढ़ें-आलीशान घर के मालिक थे सिद्धार्थ शुक्ला, फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं घर
सलमान से लेकर शाहरुख खान ने जताया दुख
View this post on Instagram
बिग बौस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से जहां टीवी इंडस्ट्री सदमे में है तो वहीं बौलीवुड सितारों ने भी एक्टर के निधन पर दुख जताया है. एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान ने इतनी जल्दी का शोक व्यक्त किया है. वहीं सोनू सूद, अनुपम खेर, सोनम कपूर जैसे कई सेलेब्स ने सोशलमीडिया पर श्रद्धांजलि दी है.
View this post on Instagram
शहनाज की हालत पर फैंस और सेलेब्स को हुई चिंता
Chehra jo hamesha haste hue dekha.. khush dekha… lekin aaj jaisa dekha bass dil toot gaya💔 stay strong sana.. #numb #heartbroken
— Aly Goni (@AlyGoni) September 2, 2021
जब से सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन की खबर से उनकी खास दोस्त शहनाज गिल की चिता फैंस को सता रही है. इस बीच शहनाज गिल के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी बेटी भरोसा ही नहीं कर पा रही है कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे. वहीं सिद्धार्थ के घर पहुंचने वाले अली गोनी और राहुल महाजन (Rahul Mahajan) ने शहनाज की हालत को लेकर फैंस को अपडेट दिया. दूसरी तरफ एक्ट्रेस हिंमांशी खुराना ने भी फैंस से शहनाज को हिम्मत देने की बात कही है. वहीं उनकी हालत पर चिंता जताई है.
ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla Death: 40 साल की उम्र में बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन
वीडियो और फोटोज क्रेडिट- Viral Bhayani