आज देशभर में किसी युवा जोड़े के लिए अपनी कमाई से अपना घर खरीदना लगभग असंभव हो गया है. जिनका पैकेज लाखों में है वे भी अपने मातापिता का पैसा जोड़ कर ही कुछ खरीद पाते हैं और जो मिलता है वह जरूरत से कम होता है. न मनमाफिक मकान होता है, न सुविधाएं, न साइज और न पड़ोस. सबको छोटे फ्लैटों या मकानों से काम चलाना पड़ रहा है और युवा जोड़ों को सुबून से 2 पल भी इन में अपने नहीं मिलते.

इसलिए जरूरी है कि पब्लिक प्लेसों को और खूबसूरत और ज्यादा बनाया जाए. इन में जोड़े, विवाहित हो या अविवाहित कम से कम हाथ पकड़ कर बतिया तो सकें. आमतौर पर शहरों के बागबगीचों मैलेकुचैले रहते हैं. बैच नहीं होते. पत्ते बिखरे रहते हैं. नशेड़ी कोनों में जम रहते हैं. बदबू आती है.

दिल्ली के लोधी गार्डन, रोशनारा गार्डन, या मुंबई की मेरिन ड्राइव जैसी जगह कई शहरों में हैं ही नहीं. दिल्ली में भी 2 करोड़ की आबादी के लायक सांस लेने की जगह काफी नहीं है और इसीलिए कुछ महिनों पहले तक इंडिया गेट पर हर इतवार को ऐसा लगता था कोई कुंभ का मेला हो. दिल्ली की घनी बस्तियों से उसे लोग सांस लेने के लिए पूरा इंडिया गेट व राजपथ भर देते थे. मोदी जी ने यह भी बंद कर दिया है. एक तरफ समर स्मारक बना दिया है जहां केवल वे ही किसी स्मारक में आते है. बाकी का सारा खुदा पड़ा है. उस का पुननिर्माण हो रहा है पर न जाने कैसा होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...