सीरियल अनुपमा की कहानी में इन दिनों नया मोड़ आता दिख रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सीरियल के सितारे भी इस बात से बेहद खुश हैं. इसी बीच अनुपमा के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समर लड़कियों के बीच घिरे हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो की झलक…
समर का हुआ ये हाल
View this post on Instagram
टीवी सीरियल अनुपमा में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें किंजल यानी निधि शाह, काव्या यानी मदालसा शर्मा और नंदिनी यानी अनघा भोंसले, समर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. इसी के साथ वह #touchit गाने पर डांस करते हुए भी दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर अनुज को पार्टनर बनाएगी Anupama, लेकिन नई करेगी दोबारा प्यार
काव्या संग करते हैं मस्ती
View this post on Instagram
सीरियल की कैमेस्ट्री से हटकर औफस्क्रीन कैमेस्ट्री की बात करें तो काव्या यानी मदालसा शर्मा और समर यानी पारस कलनावत की बौंडिंग काफी अच्छी है. दोनों अक्सर सेट पर मजेदार वीडियो बनाते हैं और फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में पारस कलनावत कृष्ण बनकर मदालसा के साथ ठुमके लगाते हुए भी नजर आए थे. फैंस को दोनों की कैमेस्ट्री काफी पसंद आई थी.
अनुपमा की जिंदगी में आया नया पड़ाव
View this post on Instagram
सीरियल की बात करें तो अनुज के दिए पार्टनरशिप के प्रपोजल को अनुपमा ने मंजूर कर लियाहै. हालांकि वनराज इस बात से नाखुश है, जिसके चलते वह अनुपमा को चुनौती देता है कि जल्दी वह इसका सपना तोड़ देगा. लेकिन अनुपमा अपने फैसले पर टिकी रहती है और अनुज को अपनी इस डील को केवल डील ही रखने के लिए कहती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- रातों रात Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के एक्टर ने छोड़ा शो, पढ़ें खबर