मैं 22 वर्षीय युवती हूं. पिछले साल कालेज की पार्टी में मेरी एक लड़के से दोस्ती हो गई. लड़का मेरा सीनियर है. दोस्ती होने के थोड़े दिनों बाद ही वह मुझ से संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगा. मैं ने मना कर दिया तो उस ने मुझ से मिलना, यहां तक कि फोन पर बात करना तक बंद कर दिया. जबकि मैं उसे पसंद करने लगी थी. उस के साथ दोस्ती कायम रखने के लिए क्या मुझे उस की बात मान लेनी चाहिए?

आप का तथाकथित दोस्त अवसरवादी युवक है, जो दोस्ती के नाम पर अपना उल्लू सीधा करना चाहता है वरना आप के इनकार करने पर दोस्ती खत्म न करता. यदि वह आप से मिलना या बात करना नहीं चाहता तो आप को भी उस से संपर्क साधने का प्रयास नहीं करना चाहिए. जहां तक दोस्ती कायम रखने के लिए उस की नाजायज मांग को स्वीकार करने की बात है तो वह सरासर गलत है. आप किसी झांसे में न आएं, वरना पछताएंगी.

*

मैं अविवाहित युवक हूं. मुझे कई सालों से हस्तमैथुन करने की आदत है. मैं जानना चाहता हूं कि क्या अब मैं प्यार करने या विवाह करने के योग्य रहा हूं या नहीं? कहीं मैं नपुंसक तो नहीं हो गया हूं?

हस्तमैथुन अप्राकृतिक विधि है, जिस से अकसर युवकयुवतियां सामान्य विधि से सैक्स न कर पाने की स्थिति में अपनी कामवासना को शांत करते हैं. इस में कोई बुराई नहीं है. इस से न तो यौनांग में कोई विकार होता है और न ही नपुंसकता होती है. अत: ऊलजलूल भ्रांतियों से बाहर निकलें. विवाह के बाद जब प्राकृतिक रूप से सैक्स करेंगे तो अप्राकृतिक मैथुन की आदत खुदबखुद छूट जाएगी. आप बिलकुल सामान्य हैं यानी विवाह करने योग्य हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...