हरेक की कदकाठी अलग होती है. कोई छोटा, कोई लंबा, कोई मोटा तो कोई पतला होता है. इसी तरह हर किसी की त्वचा में भी बहुत अंतर होता है. किसी की त्वचा बहुत गोरी होती है, तो किसी की बहुत काली. किसी की मिश्रित होती है, तो किसी की सांवली.हर किस्म की त्वचा की अपनी खूबियां होती हैं, तो कमियां भी, साथ ही हर त्वचा की अपनीअपनी समस्याएं भी होती हैं. ऐसी ही कुछ समस्याओं के हल खोजने के लिए हम ने जानीमानी सौंदर्य विशेषज्ञा भारती तनेजा से बातचीत की.

देखा गया है कि कई बार चेहरे की त्वचा बहुत खराब हो जाती है. ऐसे में कौन सा फेशियल कराना फायदेमंद रहता है?

कई बार समस्या जो दिखती है, वह होती नहीं है. कहने का अर्थ यह है कि चेहरे की त्वचा का खराब होना सिर्फ बाहरी ही नहीं, अंदरूनी कमी को भी दर्शाता है. इसलिए फेशियल कराने के साथसाथ खानपान पर भी ध्यान देना जरूरी होता है. संतुलित भोजन का सेवन कर के अपनी त्वचा को सुंदर बना सकती हैं. अकसर खानपान पर ध्यान देने के बाद भी कई बार त्वचा काफी डल लगती है. ऐसे में शाइन ऐंड ग्लो फेशियल कराया जा सकता है. यह टीनएजर्स और औफिस जाने वाली लड़कियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इस में मसाज और स्क्रब करने के साथसाथ त्वचा पर मौइश्चराइजर क्रीम भी लगाई जाती है, जिस से त्वचा में काफी निखार आ जाता है.

आंखों के नीचे और आसपास की ब्लैक स्किन को ढकने के लिए क्या करना चाहिए?

आजकल की भागतीदौड़ती जिंदगी में न ठीक से खाने का टाइम मिलता है और न ही ठीक से सोने का. कामकाजी महिलाओं को घर और दफ्तर दोनों की जिम्मेदारियां निभाते हुए अपने लिए वक्त ही नहीं मिलता. हर समय काम की चिंता की वजह से उन की त्वचा के खराब होने के साथसाथ उन की आंखों के नीचे काले घेरे भी आने लगते हैं. ऐसे में मेकअप करते समय आप कंसीलर लगा सकती हैं. कंसीलर 2 तरह के होते हैं, लिक्विड और क्रीमी. इन के कई कलर बाजार में उपलब्ध हैं. आप अपनी त्वचा से मेलखाता हुआ कंसीलर फाउंडेशन के साथ मिला कर लगाएं. उस के बाद आंखों का मेकअप करें.

कई बार चेहरे पर कोई निशान या आईब्रो के नीचे किसी तरह का निशान हो जाता है. उसे ढकने के लिए क्या करना चाहिए?

आंखों की तरह आईब्रो के पास या नीचे किसी तरह के निशान को ढकने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस के अलावा लेजर के माध्यम से भी वह निशान हटाया जा सकता है. आजकल माइकोडर्मा विजन लेजर के जरिए यह आसानी से हो जाता है. इस से चेहरे के कहीं के भी और किसी भी तरह के दाग हटाए जा सकते हैं. इस में धीरेधीरे नई त्वचा आती है और पुरानी हटती जाती है.

सांवले रंग की त्वचा पर डार्क कलर के निशान को भरने के लिए क्या करना चाहिए?

अकसर गहरे दाग को भरने के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादा गहरा दाग है, तो आप फाउंडेशन के साथसाथ कंसीलर भी लगा सकती हैं. इस के अलावा परमानैंट इलाज के रूप में लेजर के जरिए आप दाग हटवा सकती हैं.

कई बार पार्टी में जाते समय महिलाएं दूसरों की देखादेखी ज्यादा मेकअप कर लेती हैं, जो उन पर सूट नहीं करता है. ऐसे में उन्हें किस बात का ध्यान रखना चाहिए?

यों तो पार्टी में डार्क मेकअप ही अच्छा लगता है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि पार्टी दोपहर में है या रात में. सब से पहले उन्हें अपनी त्वचा का रंग देखना चाहिए. इस के बाद पहनावे पर ध्यान देना चाहिए जैसे, डार्क कलर के साथ डार्क और लाइट के साथ मैचिंग लाइट कलर ही इस्तेमाल करना चाहिए. दूसरों को देख कर अपना मेकअप करने से अच्छा है कि अपनी ड्रैस से मेलखाता हुआ मेकअप ही करें.

कई बार किसी चेहरे पर कोई चीज सूट करती है और कभी नहीं. ऐसे में किन बातों का खयाल रखना चाहिए?

सी परिस्थिति में चेहरे पर कोई भी मेकअप की चीज लगाने से पहले उसे त्वचा पर हलका लगा कर चैक करना चाहिए कि कहीं उस की वजह से इचिंग या जलन तो नहीं हो रही. ऐसी स्थिति में मेकअप में उन्हीं चीजों को शामिल करना चाहिए, जो आप की त्वचा को सूट करती हों.

बौडी का मेकअप करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

बौडी मेकअप में सब से पहले यह ध्यान रखना चाहिए कि अतिरिक्त बाल कहीं न हों. फिर त्वचा से मेलखाते फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हुए बौडी का मेकअप करना चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...