आज के समय में जहां एक तरफ कोरोना का डर है तो दूसरी तरफ जिंदगी में बढ़ती व्यस्तता का आलम है. ऐसे में बाजार की भीड़भाड़ में जा कर सामान खरीदने की अपेक्षा घर बैठेबैठे औनलाइन शौपिंग करना बहुत सुविधाजनक और आसान विकल्प है. आज लोग इलैक्ट्रौनिक आइटम्स से ले कर घरेलू सामान तक सबकुछ औनलाइन खरीदने को ही प्राथमिकता देते हैं. वैसे भी अब औनलाइन हर चीज मिल जाती है.

जब हम छोटीमोटी वस्तुओं जैसे जूते, कपड़े या ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि की शौपिंग के लिए औनलाइन प्लेटफौर्म का प्रयोग करते हैं तो ज्यादा नहीं सोचते, लेकिन जब बात महंगी आइटम जैसे फर्नीचर वगैरह की हो तो हमें ज्यादा सोचना पड़ता है क्योंकि इन में एक बार में ही काफी पैसे लग जाते हैं.

वैसे फर्नीचर न सिर्फ जरूरी सामान है बल्कि घर के लुक में भी चार चांद लगाता है. ऐसे में अगर आप औनलाइन फर्नीचर खरीद रही हैं तो सिर्फ उस के डिजाइन पर ही ध्यान न दें. ऐसी कई चीजें हैं जिन पर औनलाइन फर्नीचर खरीदते समय ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है.

जरूरत हो तभी खरीदें

कई बार औनलाइन शौपिंग के दौरान हमें कोई अच्छा सा, कम कीमत का डिजाइनर फर्नीचर नजर आता है तो हम उसे बिना सोचेसम  झे खरीद लेते हैं. मगर घर में जगह कम होने की वजह से घर काफी कंजस्टेड लगने लगता है. इसलिए औनलाइन फर्नीचर लेने से पहले अपनी जरूरत पर ध्यान दें.

विश्वसनीय साइट पर जाएं

बेहतर होगा कि आप फर्नीचर हमेशा सुरक्षित साइट से ही खरीदें. यों तो औनलाइन मार्केट प्लेटफौर्म बहुत से हैं जो आप को आकर्षक फर्नीचर देने का दावा करेंगे. लेकिन महत्त्वपूर्ण यह है कि आप किसी विश्वसनीय साइट का औप्शन ही चुनें. साइट की सिक्यूरिटी जानने के लिए आप लाक आईकान पर क्लिक करें, प्रोडक्ट से जुड़े रिव्यूज पढ़ें और कंपनी को ईमेल या फोन के द्वारा कौंटैक्ट करने की कोशिश करें ताकि आप को उस की औथेंटिसिटी का पता चल सके. यह भी ध्यान दीजिए कि क्या साइट रैग्युलरली अपडेट हो रही है.

ये भी पढ़ें- Festive Season में यों सजाएं घर

मेजरमैंट पर दें ध्यान

हर फर्नीचर अलगअलग साइज और पैटर्न में मिल जाता है. उस का मैटीरियल भी अलगअलग होता है. फर्नीचर के बारे में औनलाइन दी गई जानकारी को ठीक से पढ़ें. डिजाइन के साथसाथ घर में मौजूद स्पेस पर भी ध्यान दें. यह तय करें कि आप को फर्नीचर कहां रखना है और वहां कितनी जगह है ताकि घर कंजस्टेड न हो जाए.

कई बार हम बैड, सोफा या दूसरा बड़ा फर्नीचर खरीद जरूर लेते हैं, लेकिन वह जब घर आता है तो हमारे रूम में फिट नहीं होता. ऐसे में बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है. इसलिए रूम का मेजरमैंट लेना न भूलें. साथ ही फर्नीचर का साइज भी सही चुनें. कुछ साइट्स में इंटीरियर स्पैशलिस्ट कस्टमर के घर भेजा जाता है जो कस्टमर को सही फिटिंग वाला फर्नीचर लेने में मदद करते हैं.

यह पता करना भी जरूरी है कि क्या फर्नीचर आप को असैंबल कर के भेजा जाएगा क्योंकि ऐसे में आप को यह भी ध्यान देना होगा है कि प्रोडक्ट की चौड़ाई कहीं दरवाजे से बड़ी तो नहीं? मतलब उसे दरवाजे से हो कर कमरे में पहुंचाया जा सकेगा या नहीं? अगर उसे सीढि़यों से ले जाना है तो क्या यह संभव हो पाएगा?

औफर्स का फायदा उठाएं

ज्यादातर कंपनियां अकसर अपने प्रोडक्ट्स पर औफर देती रहती हैं खासकर किसी स्पैशल दिन या त्योहारों पर काफी औफर रहते हैं. विशेष त्योहार के दिन तो और भी ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है. ऐसे में आप औनलाइन प्रोडक्ट खरीदने से पहले सभी साइट्स पर औफर चैक करें. आप को इस का लाभ मिल सकता है.

टर्म्स ऐंड कंडीशंस पर ध्यान दें

औनलाइन फर्नीचर खरीदने से पहले उस से जुड़े डिस्क्रिप्शन में टर्म्स ऐंड कंडीशन को ठीक से पढ़ें. कई बार जरूरी जानकारी भी काफी छोटे शब्दों में लिखी जाती है ताकि उस पर नजर न पड़े. बाद में विवाद होने पर वेंडर के पास खुद को बचाने का औप्शन रहता है. इस के अलावा आप फर्नीचर  फाइनलाइज करने से पहले कस्टमर रिव्यूज भी पढ़ें. इस से काफी कुछ पता चल जाता है. मैटीरियल, उस के कलर आदि के बारे में भी डिटेल से पढ़ें. इस में आप को थोड़ा वक्त जरूर लग सकता है, लेकिन इस तरह आप किसी गलत प्रोडक्ट को चुनने से बच जाएंगी.

डिलिवरी चार्ज को न करें इग्नोर

कई बार औनलाइन शौपिंग के समय हम डिलिवरी चार्ज पर ध्यान नहीं देते हैं.

आप इस गफलत में रहते हैं कि आप ने महंगी आइटम खरीदी है, इसलिए प्रोडक्ट की फ्री डिलिवरी होगी. लेकिन ऐसा होता नहीं. आप को शिपिंग चार्ज भी देना पड़ता है. तब आप ठगा सा महसूस करते हैं क्योंकि तब आप को फर्नीचर और भी महंगा पड़ता है.

ये भी पढ़ें- False Ceiling से अपने घर को करें जगमग

लेने से पहले एक विशलिस्ट बनाएं

औनलाइन फर्नीचर खरीदना इतना आसान भी नहीं. आप को अच्छी तरह रिसर्च कर के ही कोई चीज फाइनल करनी चाहिए. इसलिए बेहतर होगा कि आप किसी प्रोडक्ट को लेने का फैसला करने से पहले एक विशलिस्ट तैयार करें. इस में आप पसंद आ रहे फर्नीचर की एक लिस्ट बना लें. अंत में सभी विकल्पों पर गौर करने के बाद आखिरी में आप के लिए यह फैसला लेना अधिक आसान हो जाएगा कि आप के घर के लिए कौन सा फर्नीचर सब से उपयुक्त रहेगा.

कीमत की तुलना करें

इंटरनैट पर बहुत सारी औनलाइन शौपिंग साइटें हैं. अलगअलग साइट पर कई बार एक ही प्रोडक्ट के अलगअलग रेट मिलते है. इसलिए कोई भी फर्नीचर खरीदने से पहले दूसरी साइटों से कीमत की तुलना करना न भूलें. अलगअलग साइट पर एक ही प्रोडक्ट की कीमत में क्व1 हजार से क्व10 हजार तक का अंतर हो सकता है. लेकिन यह चैक करना न भूलें कि कहीं कम कीमत के चक्कर में आप लोकल या घटिया लकड़ी का प्रोडक्ट तो नहीं ले रहे. इसलिए कीमत के साथसाथ क्वालिटी की भी तुलना जरूर करें.

कैश औन डिलिवरी है बेहतर औप्शन

नकली माल या किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी है कैश औन डिलिवरी का विकल्प चुनना. इस को ष्टहृष्ठ भी कहते हैं. इस विकल्प में उपयोगकर्ता अपना प्रोडक्ट प्राप्त करने के बाद उस की पेमैंट करता है. इस से आप कई तरह की समस्याओं से बच जाते हैं.

रिटर्न पौलिसी

औनलाइन शौपिंग में हम अकसर रिटर्न पौलिसी का खयाल नहीं रखते हैं. लेकिन ऐसा करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. कई बार फर्नीचर की डिलिवरी होने के बाद वह चीज आप को पसंद नहीं आती या सामान में टूटफूट अथवा दूसरी कोई कमी नजर आ सकती है. यह हमें प्रोडक्ट के आने के बाद ही पता चलता है. ऐसे में यदि कंपनी की नो रिटर्न पौलिसी है तो उसे वापस करना भी मुश्किल हो जाता है और आप को मन मसोस कर वह फर्नीचर रखना पड़ता है. इसलिए ऐसी साइट से ही और्डर करें जहां सामान पसंद न आने पर रिटर्न करने का औप्शन हो.

ये भी पढे़ं- घर को डिक्लटर करने के 5 टिप्स

यदि आइटम डैमेज है तो बेहतर होगा कि आप उस की डिलिवरी लें ही नहीं. आप डैमेज पीस के फोटो ले कर भेज सकते हैं. यह आप के पास एक पू्रफ के रूप में रहेगा कि भेजने के दौरान यानी डिलिवरी होने से पहले ही फर्नीचर का कोई हिस्सा डैमेज हो गया था. इस से प्रोडक्ट वापस करने में आप को कोई रुपए यानी रिटर्न की कौस्ट नहीं देनी पड़ेगी और वह वापस हो जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...