इन दिनों टीवी का नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) दर्शकों का दिल जीत रहा है. जहां फैंस को अनुज कपाड़िया और अनुपमा की दोस्ती देखकर बेहद खुशी हो रही है तो वहीं सीरियल में वनराज की जलन बढ़ती जा रही है, जिसे देख फैंस गुस्से में हैं. इसी बीच सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा के बाद काव्या भी वनराज के खिलाफ जाने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

वनराज- काव्या के रिश्ते में बढ़ी कड़वाहट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_loves_anuj (@anupamalovers12)

अब तक आपने देखा कि वनराज की जलन अनुज कपाड़िया के लिए बढ़ती जा रही है, जिसके कारण उसकी और काव्या की शादीशुदा जिंदगी पर भी असर पड़ने लगा है. इसी के चलते दोनों के बीच परिवार के सामने बहस देखने को मिलती है. वहीं बा इन सब का जिम्मेदार अनुपमा को बताती है और उससे कहती है कि एक मर्द और औरत कभी दोस्त नहीं हो सकते.

ये भी पढ़ें- कानूनी दांव-पेंच में बुरे फंसे किंग खान के बेटे Aryan Khan

वनराज का बढ़ा मेल ईगो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama ❤️ (@anupama_starplus__)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और बा की नाराजगी के बावजूद अनुपमा और अनुज अपने बिजनेस की प्लानिंग करेंगे. दूसरी तरफ अनुपमा के इस फैसले को देखकर वनराज का गुस्सा काव्या पर निकलेगा और वह उसे अपना मेल ईगो दिखाने की कोशिश करेगा. इतना ही नहीं वनराज, काव्या को अपने रेस्टोरेंट में आने से मना कर देगा.

अनुपमा के बाद काव्या होगी अनुज के साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama ❤️ (@anupama_starplus__)

दूसरी तरफ वनराज के साथ हुई लड़ाई के बाद काव्या अपने भविष्य के लिए फैसला लेती नजर आएगी. अपकमिंग एपिसोड में वनराज के लाख मना करने के बावजूद काव्या उसे बिना बताए अनुज कपाड़िया के ऑफिस जाएगी. जहां पर वह अनुपमा के सामने अनुज से जॉब ऑफर को एक्सेप्ट करने की बात कहेगी. वहीं इस बात से अंजान वनराज को इसका अंदाजा होगा कि काव्या, अनुज से मिलने गई है. काव्या की जौब को लेकर अनुज, अनुपमा से बात करेगा कि काव्या को रखना चाहिए या नहीं, जिस पर अनुपमा काव्या को जौब देने की बात कहेगी. वहीं ये बात जानने के बाद वनराज अपना आपा खो देगा कि अब काव्या भी उसके खिलाफ हो गई है.

ये भी पढ़ें- वनराज की जलन देख भड़केगी काव्या तो बा सुनाएगी अनुपमा को खरी खोटी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...