सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में काव्या (Madalsa Sharma) ने वनराज (Sudhanshu Panday) और उसके परिवार को धोखा देकर शाह हाउस अपने नाम कर लिया है, जिसके बाद एक बार फिर पूरा शाह परिवार (Shah Family) अनुपमा (Rupali Ganguly) के साथ खड़ा हो गया है. वहीं बापूजी ने अनुपमा को अनुज (Gaurav Khanna) को मन में रखने की बात कही है, जिसके बाद उसके दिल में अनुज की फिलिंग्स नजर आ रही हैं. इसी बीच सीरियल में नए ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

बा ने मांगी माफी

अब तक आपने देखा कि काव्या के दिए धोखे के बाद बा को पेनिक अटैक आता है, जिसके बाद अनुपमा और शाह परिवार साथ नजर आता है. वहीं बा (Alpana Buch) को अपने किए पर पछतावा होता है और वह अनुपमा से शाह हाउस आने के लिए कहती हैं लेकिन अनुपमा मना कर देती हैं. वहीं काव्या ये बात सुनकर गुस्से में नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_hotstar)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: Pratik ने दी Umar को ऐसी गाली, घर में हुआ घमासान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_hotstar)

अनुज कहेगा दिल की बात!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupamaa_hotstar)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे की पाखी, समर और तोषू के साथ भैयादूज मनाती नजर आएगी. वहीं पूरे शाह परिवार में जश्न का माहौल देखने को मिलेगा. वहीं खुशी के मौके पर अनुपमा, अनुज के लिए केक बनाएगी और उसे औफिस जाकर देगी, जिसके बाद वह कैबिन से निकल रही होगी तो अनुज आई लव यू कहता नजर आएगा. अनुज की ये बात सुनकर अनुपमा हैरान रह जाएगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

वनराज लेगा बदला

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा शाह हाउस में दिया जलाती है, जिसे देखकर काव्या उसे ताना मारते हुए कहेगी कि वह शाह हाउस के बाहर डॉग्स एंड अनुपमा नॉट अलाउड का बोर्ड लगवा देगी. लेकिन अनुपमा को करारा जवाब देते हुए कहेगी कुत्ते तो अच्छे होते हैं उसे बुरा तब लगता जब काव्या खुद के नाम के साथ उसकी तुलना करती. अनुपमा की यह बात सुनकर काव्या गुस्से में नजर आएगी. वहीं  वनराज, अनुपमा से मिलेगा और काव्या से बदला लेने की बात कहेगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshni Gupta (@roshnigupta54)

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट की लाइफ में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, सई को भड़काएगी पाखी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...