स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (Anupama) में जल्द ही नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं. सीरियल की बात करें तो अनुपमा (Rupali Ganguly) ने अनुज (Gaurav Khanna) को जहां अपनी जिंदगी में लाने का मन बना लिया है तो वहीं वनराज (Sudhanshu Pandey) का नया प्लान काव्या को बैचेन कर रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
अनुपमा को है डर
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि अनुपमा, अनुज के घर में उसकी देखभाल के लिए रहने का फैसला करती है, जिसके चलते अनुज बेहद खुश होता है. वहीं अनुपमा उसे बताने की कोशिश करती है कि वह अपने और अनुज के रिश्ते को एक मौका देना चाहती है, लेकिन उसे डर है कि वह एक पुरानी अनुपमा न बन जाए. हालांकि बापूजी, अनुपमा को समझाते हैं कि हर कोई किसी पर निर्भर होता है. लेकिन एक लिमिट तक.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- रौयल अंदाज में Ankita Lokhande ने पति विक्की जैन संग लिए फेरे, फोटोज वायरल
अनुज कहेगा ये बात
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज, अनुपमा के घर में रहने से बेहद खुश होगा. इसी बीच वह एक अखबार में मालविका की खबर देखकर परेशान हो जाएगा. दरअसल, अखबार में छपा होगा कि मालविका अहमदाबाद में है, जिसे पढ़कर अनुज हैरान रह जाएगा और मालविका को फोन करेगा और मिलने की बात कहेगा. साथ ही वह मालविका से कहेगा कि वह उससे कितना प्यार करता है, जिसे सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा. हालांकि अनुज, अनुपमा को नहीं देखेगा. वहीं मालविका उसे मिलने के लिए बुलाएगी.
मालविका की होगी एंट्री
View this post on Instagram
इसके अलावा आप देखेंगे कि वनराज काला सूट पहनकर काव्या को ताना मारते हुए कहेगा कि बा कहती हैं कि वह सूट में सुंदर दिखता है, इसीलिए वह काला टीका लगाती हैं. वहीं अगर कोई महिला उस पर फिदा हो जाए तो क्या होगा. वनराज की ये बात सुनकर काव्या गुस्से में नजर आएगी. दूसरी तरफ वनराज, अनुपमा से एक रेस्तरां में मिलेगा. जहां अनुपमा कहेगी कि वह अलग दिख रहा है. लेकिन वनराज कहेगा कि आज खास दिन है. इसीलिए वह अलग दिख रहा है. दूसरी तरफ जहां मालविका की एंट्री होती नजर आएगी तो वहीं मालविका से मिलने के लिए अनुज बेकरार नजर आएगा.
View this post on Instagram
ये भी पढे़ं- अनुज कहेगा मालविका को I Love You, Anupama को लगेगा बड़ा झटका