सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में (Ghum Hai Kisikey Pyar Meiin) की कहानी में आए दिन नए मोड़ आ रहे हैं. जहां सई (Ayesha Singh) के दिल में विराट (Neil Bhatt) और श्रुति के लिए शक बढ़ रहा है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) इस गलतफहमी क फायदा उठाती नजर आ रही है. इसी बीच शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Ghum Hai Kisikey Pyar Meiin Latest Update) …

सई करेगी फैसला

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां सई के कौलेज में उसका सम्मान का आयोजन होगा, जिसके लिए पूरा परिवार खुश होगा. लेकिन एक बार फिर विराट उसके इस सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पाएगा. दरअसल, श्रुति को अस्पताल में लेबर पेन शुरु हो जाएगा. वहीं डौक्टर विराट से कहेगी कि वह बच्चे और मां में से किसी एक को ही बचा पाएंगे, जिसके चलते विराट अस्पताल में परेशान नजर आएगा. वहीं विराट के ना आने से सई तय कर लेगी कि वह विराट से दूर हो जाएगी. लेकिन अश्विनी और निनाद उसे समझाते नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Starplus Serial (@starplus_serial_28)

ये भी पढ़ें- Anupama: अनुज का घर छोड़ेगी मालविका, पहुंचेगी शाह हाउस

श्रुति को चौह्वाण निवास ले जाएगा विराट

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि परेशान सई मंच पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहेगी कि उसका कोई खास नहीं है, जो उसका समर्थन कर सके. वहीं विराट, सई की इस बात को सुनेगा और कहेगा कि फिर वह कौन है. हालांकि सई कहेगी कि वह उन लोगों को धन्यवाद देती हैं, जिन्होंने उनका समर्थन किया. लेकिन जो लोग आज उसके साथ नहीं है उसके लिए वह आज अकेला महसूस कर रही है. वहीं विराट सोचेगा कि क्या वह उसके लिए कुछ नहीं है. दूसरी तरफ खबरों की मानें तो श्रुति और उसके बच्चे की जान बच जाएगी और विराट दोनों को चौह्वाण निवास ले जाएगा और श्रुति के बच्चे को अपना नाम देते हुए उसे वारिस कहेगा, जिसके चलते चौह्वाण परिवार में काफी हंगामा देखने को मिलेगा.

सई पर ताना कसती है पाखी

अब तक आपने देखा कि विराट ने दोस्‍त सदानंद की वाइफ श्रुति और उसके होने वाले बच्चे की जिम्‍मेदारी ली है, जिसके चलते वह पूरी कोशिश कर रहा है कि दोनों का ख्याल रख सके. वहीं उसने बच्चे को अपना नाम भी दे दिया है. इसी बीच विराट के सच से अनजान सई काफी परेशान नजर आ रही है. हालांकि अश्विनी और निनाद उसका हर कदम पर साथ दे रहे हैं. लेकिन पाखी, सई को हर कदम पर ताने मारती नजर आ रही है कि उसकी तरह विराट अब सई को धोखा देगा.

ये भी पढें- Bigg Boss 15: Umar Riaz के साथ Cozy होते हुए दिखीं Rashami Desai, Rakhi Sawant ने कही ये बात

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...