कुछ दिनों में ही साल 2021 खत्म होने वाला है. वहीं साल 2022 की शुरुआत होने वाली है. इस पूरे साल में कई बौलीवुड से लेकर टीवी सितारों (Bollywood and TV Celebrity weddings of 2021) ने हमसफर के साथ सात जन्मों का रिश्ता बनाया, जिसकी फोटोज और वीडियो सोशलमीडिया और खबरों में छा गई हैं. वहीं इन सितारों में बौलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ-विक्की कौशल से लेकर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं क्या साल 2021 में शादी करने वाले सेलेब्स की झलक…
1. Katrina Kaif और Vicky Kaushal
View this post on Instagram
बौलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसस बरवाड़ा फोर्ट में परिणय सूत्र में बंधे थे. दोनों की शादी एक रॉयल थीम में की गई थी, जिसमें कटरीना डोली में और विक्की सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर शादी के मंडप पहुंचे थे. दोनों की शादी की फोटोज नेशनल और इंटरनेशनल प्लैटफौर्म पर चर्चा में रही थी.
2. Ankita Lokhande और Vicky Jain
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को मुंबई के फाइव स्टार होटल में ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) संग शादी की. इस सेलिब्रेशन में पवित्र रिश्ता की टीम समेत कई सितारे मौजूद नजर आएं. वहीं रौयल दुल्हन की तरह अंकिता लोखंडे ने शादी के मंडप में एंट्री मारकर फैंस का दिल जीत लिया था, जिसकी फोटोज आज भी वायरल हो रही हैं.
3. Aishwarya Sharma और Neil Bhatt
View this post on Instagram
सीरियल ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लीड एक्टर नील भट्ट और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा 30 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थीं. रील लाइफ में देवर-भाभी की ये जोड़ी रियल लाइफ में पति पत्नी बन गए थे, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
4. Shraddha Arya और Rahul Sharma
View this post on Instagram
Zee TV के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की प्रीता (Preeta) यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर को शादी कर ली थी. वहीं हस्बैंड की बात करें तो एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने दिल्ली के रहने वाले एक नेवी अफसर राहुल शर्मा से शादी की है.
5. Yami Gautam और Aditya Dhar
View this post on Instagram
बौलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म निर्माता आदित्य धर के साथ 4 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश के मंडी के फार्महाउस में शादी की थी. वहीं दोनों ने सोशलमीडिया के जरिए फैंस को अपनी शादी की खबर दी थी, जिसके चलते दोनों की फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई थी.
6. Disha Parmar और Rahul Vaidya
View this post on Instagram
पौपुलर टीवी शो बिग बॉस 14 में अपने प्यार का इजहार करने वाले सिंगर राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रैंड और एक्ट्रेस दिशा परमार संग 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए थे. वहीं सोशलमीडिया पर दोनों की मेहंदी से लेकर रिसेप्शन की फोटोज ने काफी सुर्खियां बटोरी.
ये भी पढ़ें- मालविका को शाह हाउस में रहने देंगे वनराज-Anupama, अनुज-काव्या को लगेगा झटका
7. Varun Dhawan और Natasha Dalal
View this post on Instagram
बौलीवुड एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि एक्टर ने भी साल 2021 में शादी करने का फैसला लिया था. एक्टर वरुण धवन अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी, 2021 को अलीबाग में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि कोरोना के चलते साल 2020 में दोनों ने शादी न करने का फैसला लिया था.
8. Rajkumar Rao और Patralekha
View this post on Instagram
11 साल तक रिलेशनशिप में रहने वाले बौलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा 15 नवबंर को चंडीगढ़ के ‘दि ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट’ में सात फेरे लिये. हालांकि इस शादी में खास मेहमान और परिवार के ही सदस्यों ने हिस्सा लिया था.
9. Shiny Doshi और Lavesh Khairajani
View this post on Instagram
‘पांड्या स्टोर’ (Pandya Store) सीरियल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस एक्ट्रेस शाइनी दोशी (Shiny Doshi) ने प्राइवेट फंक्शन में 5 जुलाई को मंगेतर लवेश खैरजानी (Lavesh Khairajani) के साथ शादी की थी, जिसकी फोटोज उन्होंने सोशलमीडिया पर शेयर करके फैंस को जानकारी दी थी.
10. Sanjay Gagnani और Poonam Preet
View this post on Instagram
‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के बाद पृथ्वी के रोल में नजर आ रहे एक्टर संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) ने 28 नवंबर 2021 को अपनी गर्लफ्रैंड और टीवी एक्ट्रेस पूनम प्रीत (Poonam Preet) के साथ शादी की थी, जिसमें उनके सीरियल के सितारे शिरकत करते नजर आए थे.
ये भी पढ़ें- Imlie की बेइज्जती का बदला लेगा आर्यन, मालिनी-आदित्य को करेगा बर्बाद