सीरियल अनुपमा में जहां अनुज की एंट्री के बाद फैंस काफी खुश हुए थे तो वहीं इन दिनों अनुज की बहन मालविका की एंट्री के बाद दर्शक निराश नजर आ रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर मालविका के रोल में नजर आने वाली अनेरी वजानी को ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अनुपमा और अनुज की कहानी को नया मोड़ देने की ठान ली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….
मालविका की हुई शाह हाउस में एंट्री
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि मालविका शाह हाउस में रहने का फैसला करती है. वहीं अनुपमा और वनराज इस बात के लिए मान जाते हैं. लेकिन अनुज इस बात से बिल्कुल खुश नहीं होता. हालांकि अनुपमा, अनुज से पूछती है कि क्या उसकी वजह से कुछ हुआ है. वह कहता है कि उसकी वजह से नहीं बल्कि अपनी गलती के कारण ऐसा हुआ है. इस बीच मालविका के शाह हाउस आने से काव्या को जलन महसूस होती है क्योंकि वो पूरे शाह परिवार के साथ घुल मिल गई है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- REVIEW: जानें कैसी है अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म Atrangi Re
अनुज होगा परेशान
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज औफिस जाएगा. जहां अनुपमा और वह हसी मजाक करते नजर आएंगे. इस बीच अनुज, अनुपमा को बताएगा कि वह मालविका के केबिन को सजाने के लिए कुछ सामान लाया है. वहीं अनुज, अनुपमा से मालविका को बिजनेस की सीख देने की बात कहते हुए दुखी होता है औऱ कहता है कि उसने अपने बिजनेस पार्टनर के लिए वनराज को चुना. लेकिन अनु उससे सवाल पूछती है कि क्या उसे लगता है कि मुक्कू ने सही साथी नहीं चुना.
वनराज पूछेगा सवाल
View this post on Instagram
आप देखेंगे कि मालविका, अनुज को बताएगी कि उसने अपनी कंपनी के प्रोजेक्ट खाते में 50 लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं, जिसे सुनकर वह चौंक जाएगा और उससे कहेगा कि यह सवाल नहीं है कि उसने पैसे क्यों ट्रांसफर किए. लेकिन मालविका पूछेगी कि क्या उसे वनराज को पैसे देने में प्रौब्लम है. वहीं वनराज भी अनुज से पूछेगा कि वह भी जानना चाहते हैं कि उन्हें इससे प्रौब्लम क्यों है. इसके अलावा अनुपमा और अनुज क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारी करते नजर आएंगें. इसी बीच मालविका, अनुपमा से नाराज नजर आएगी. वहीं वनराज इस बात का फायदा उठाकर अनुज और मालविका के बीच दूरियां लाने का काम करेगा.
ये भी पढ़ें- Sushmita Sen ने किया बौयफ्रेंड Rohman Shawl से ब्रेकअप, शेयर किया ये पोस्ट