ग्लोबलाइजेशन की वजह से आज फैशन की दुनिया काफी आगे निकल गई है. आज हर कोई जानता है कि उसे कब कौन सा परिधान पहनना है. इसी बात को ध्यान में रख कर फैशन शो का आयोजन किया जाता है. इन में फैशन डिजाइनर तरहतरह के कपड़े डिजाइन कर मौडलों द्वारा प्रदर्शित करवाते हैं. वे कोशिश करते हैं कि उन के द्वारा तैयार किए गए कपड़े उपयोगिता की दृष्टि से ही ठीक नहीं, बल्कि दिखें भी अच्छे. इस बार लैक्मे फैशन वीक समर रिसोर्ट का 15वां आयोजन था. इस में राघवेंद्र राठौर, सब्यसाची मुखर्जी, अनीता डोंगरे, श्रुति संचेती, दिव्या सेठ, मयंक आनंद, श्रद्धा निगम, गौरांग, सौमित्र मंडल आदि करीब दर्जन भर डिजाइनरों ने अपन कपड़े अलगअलग ढंग से पेश किए.

कढ़ाई का अद्भुत संगम

इस अवसर पर दिव्या सेठ ने ‘सफारी सुलताना’ पर्यावरण फ्रैंडली फैब्रिक से रौयल टच दिया, जिस में कलमकारी, हथकरघा वस्त्रों पर कढ़ाई का अद्भुत संगम रहा. उन के फ्लौवरी कलर लोगों को बेहद पसंद आए. ढीला कुरता, पाजामा, पलाजो पैंट, लौंग कुरता, स्कार्फ सभी नए लुक में थे. ‘इंगलिश गार्डन’ के नाम से रैंप पर अपना कलैक्शन उतारने वाले कोलकाता के डिजाइनर सौमित्र मंडल कहते हैं कि उन्होंने प्रकृति को प्रमुख केंद्र बनाया, जो मौसम के साथ बदलता रहता है. इस में उन्होंने पैरिस और न्यूयार्क के बगीचों को ध्यान में रखा जहां दूरदूर तक एक ही रंग के फूल दिखाई देते हैं. इस के अलावा उन्होंने भारत की संस्कृति और परंपरा को भी अलग अंदाज में पेश किया. इस कलैक्शन का फैब्रिक खादी है. उन के अनुसार लहंगा, साड़ी, ब्लाउज, अनारकली, शेरवानी आदि वस्त्र कभी भी पहने जा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...