लेखिका- दीप्ति गुप्ता

क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो चाय बनाने के बाद यूज्ड टी बैग्स को कचरा समझकर फेंक देते हैं. अगर ऐसा है, तो जरा रूक जाइए और यहां ध्यान दीजिए. हममें से ज्यादातर लोग चाय बनाने के तुरंत बाद टी बैग फेंक देते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हें कि इस्तेमाल किए गए टी बैग्स में कई उत्पादक तरीकों से फिर से उपयोग करने की अच्छी क्षमता होती है. आपको जानकर हैरत होगी कि ये इस्तेमाल किए गए टी बैग सिर्फ पत्तियों से भरे ही नहीं होते, बल्कि इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के कारण इस्तेमाल होने के बाद भी इनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां पुराने टी बैग्स का फिर से उपयोग करने और इसका ज्यादा लाभ उठाने के लिए कुछ जीनियस हैक्स बताए गए हैं, जो आपके रोजमर्रा के कामों को पहले से ज्यादा आसान बना देंगे.

1. बर्तनों से ग्रीस हटाए-

आप शायद न जानते हों, लेकिन टी बैग्स बर्तनों से ग्रीस, ऑयल हटाने के लिए बहुत अच्छे हैं. बर्तनों को पुराने टी बैग्स के साथ गर्म पानी में भिगो दें. इन्हें आप कुछ घंटों के लिए या रातभर भिगोने के बाद एक लिक्विड डिश वॉशिंग साबुन से अच्छी तरह से धो लें. चाय में मौजूद यौगिक प्राकृतिक रूप से मैले और तैलीय ग्रीस को चुटकियों में साफ कर देंगे.

2. कुकटॉप और माइक्रोवेव को साफ करे-

चाय बनाने के तुरंत बाद एक पैन लें और इसमें यूज्ड टी बैग्स को भिगो दें. एक बार जब मिश्रण रूम टेंप्रेचर पर पहुंच जाए तो इसे एक स्प्रे बोतल में नींबू के रस के साथ डालें. अब आप इस मिश्रण से सतहों को आसानी से साफ कर सकते हैं. सतहों को साफ करने के लिए कपड़े या टॉवेल का उपयोग करके इसे कुक टॉप या स्लैब या फिर ग्लास टेबल पर स्प्रे करें. बेहतर परिणामों के लिए टी बैग्स के गुनगुने मिश्रण का ही उपयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...